बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र पर समर्थको की रही भारी भीड़
-एक-एक एनाउंस पर कार्यकर्ताओं ने भरा जोशबाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र पर समर्थको की रही भारी भीड़बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र पर समर्थको की रही भा
शनिवार को बाजार समिति में बनाए गए मतगणना केंद्र पर प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ पड़ी। विभिन्न पार्टियों के सामर्थक सुबह से ही मतगणना स्थल के समीप पहुंचने शुरु हो गए थे। 8 बजते-बजते बाजार समिति के दोनों ओर फोरलेन सड़क पर लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा। आईटीआई मोड़ व जोधाडीह मोड़ के समीप वाहनों को रोक दिया जा रहा था। इसके आगे लोगो को पैदल व बाईक से जाना पड़ा। रूक-रूक कर होती रही नारेबाजी
मतगणना स्थल महागठबंधन व भाजपा समर्थको से पटी हुई थी। लेकिन तीन चार राउंड होते-होते महागठबंधन के समर्थको की संख्या बढ़ती चली गई। 9 बजते ही जीजीपीएस स्कूल व आईटीआई मोड़ के समीप लोगो का हुजूम इकट्ठा हो गया। प्रत्येक राउंड में मिले मत की घोषणा होने पर उक्त पार्टी के समर्थक खुब नारेबाजी कर रहे थे। सबसे पहले जेएमएम के समर्थको ने गोमिया विधानसभा क्षेत्र में बढ़त मिलने पर आतिशबाजी करनी शुरु की। जिसके बाद बेरमो विधानसभा प्रत्याशी के लिए नारेबाजी की गई। वहीं करीब 2.30 बजे बोकारो विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह की जीत कन्फर्म होते देख कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी शुरु कर दी। करीब आधे घंटे तक आईटीआई मोड़ के समीप आतिशबाजी की गई।
दादा को दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह की जीत पर कई कार्यकर्ता पूर्व मंत्री स्व समारोह सिंह का जयकारा लगाने लगे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि श्वेता सिंह की जीत बोकारो के लोकप्रिय विधायक रहे समरेस सिंह को समर्पित है। अब श्वेता सिंह से भी शहर को काफी अपेक्षाए हैं। बाजार समिति में बोकारो, चंदनकियारी, बेरमो व गोमिया विधान सभा क्षेत्र का मतगणना किया जा रहा था। इस कारण भाई संख्या में लोग जुटे थे। लोगो की भीड़ को देखते हुए फोरलेन के आस-पास कई अस्थाई दुकानें भी लगाई गई थी। जिनपर दिन भर उपस्थित लोगो ने नाश्ते की खरीदारी की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।