Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोCPI-M Delegation Discusses 10 Demands with Bank of India Kasmar Branch Manager

कसमार में सीपीआईएम ने बैंक प्रबंधक से किया वार्ता

कसमार में सीपीआईएम ने बैंक प्रबंधक से किया वार्ताकसमार में सीपीआईएम ने बैंक प्रबंधक से किया वार्ताकसमार में सीपीआईएम ने बैंक प्रबंधक से किया वार्ताकसम

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 12 Sep 2024 07:08 PM
share Share

सीपीआईएम कसमार का एक प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को बैंक ऑफ इंडिया कसमार ब्रांच के प्रबंधक से दस सूत्री मांगों पर वार्ता किया। इस दौरान माकपा जिला कमिटी सदस्य सह कसमार लोकल कमिटी सचिव कामरेड शकुर अंसारी मुख्य रूप से मौजूद थे। शकुर अंसारी ने बताया कि वार्ता में शाखा प्रबंधक ने बताया कि एक ग्राहक का केवाईसी में चार दिन समय लगता है। बैंक एक दिन में 15 से 20 ग्राहक का केवाईसी कर पाता है। उन्होंने बताया है कि अगर वरीय पदाधिकारी सहयोग करेंगें तो यह संख्या बढ़ सकती है। उन्होंने बताया कि एसबीआई में अंगूठा से केवाईसी होता है। हमारे यहां यदि ये सिस्टम लागू होगा तो समस्या दूर हो जाएगा। इस दौरान शाखा में पेयजल की व्यवस्था करने, लंच टाइम 30 मिनट करने, स्टाफ द्वारा ग्राहक से डांट फटकार या गलत व्यवहार नहीं करने, आम ग्राहक की समस्या को तत्काल दूर करने की सहमति बनी। प्रबंधक ने बताया कि हमारे ब्रांच में 65 हजार खाता धारक हैं। प्रतिनिधि मंडल में माकपा जिला कमिटी सदस्य सह कसमार लोकल कमिटी सचिव कामरेड शकूर अंसारी, उमा शंकर महाराज, मुमताज़ अंसारी, शिव चरण महतो, इरफान अंसारी, अरुण कुमार महतो व अन्य शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें