बाइक से अनियंत्रित होकर गिरने से दंपति,घायल
पेटरवार के उत्तासारा पंचायत के गोपालपुर निवासी एक पति-पत्नी बाइक से गिरकर घायल हो गए। यह घटना शुक्रवार की शाम बगियारी के पास हुई। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक...
पेटरवार, प्रतिनिधि। बाइक से अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरने से प्रखंड के उत्तासारा पंचायत के गोपालपुर निवासी पति और पत्नी घायल हो गए। यह घटना कसमार थाना क्षेत्र के बगियारी के पास शुक्रवार की देर शाम करीब सात बजे घटी। सड़क दुर्घटना में घायल हुए पति और पत्नी को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी ने प्राथमिक उपचार कर अस्पताल से छूटी दे दी। पति को ज्यादा और पत्नी को कम चोट लगी थी। बताया जाता है कि पेटरवार थाना क्षेत्र के उत्तासारा पंचायत के गोपालपुर गांव निवासी करमचंद मांझी (24 वर्ष) और उसकी पत्नी विनीता देवी(20 वर्ष) शुक्रवार की देर शाम करीब सात बजे एक बाइक पर सवार होकर स्वाति घाट मेला देखकर वापस अपने घर लौट रहे थे कि बगियारी के पास बाइक से करमचंद मांझी ने अपना नियंत्रण खो दिया जिसके कारण सड़क पर गिरकर दोनों घायल हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।