झारखंड में इंडी गठबंधन के अधिकतर भ्रष्टाचारी नेता जेल में या बेल में : जेपी नड्डा
झारखंड में हेमंत सोरेन की इंडी गठबंधन सरकार पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि झामुमो, कांग्रेस और राजद के कई नेता जेल में हैं या बेल पर हैं। नड्डा ने एनडीए की...
कसमार, प्रतिनिधि । झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही इंडी गठबंधन की सरकार में झामुमो, कांग्रेस व राजद के अधिकतर नेता भ्रष्टाचार के आरोपी है। झारखंड में इंडी गठबंधन के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ साथ उनके घटक दलों में कॉंग्रेस व राजद के अधिकतर मंत्री से लेकर विधायक भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं या बेल में बाहर हैं। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने रविवार को बोकारो जिले के कसमार के मंजूरा स्थित सपाहीटांड़ खेल मैदान में आयोजित एनडीए की विजय संकल्प चुनावी सभा में बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान जेपी नड्डा ने एनडीए समर्थित आजसू पार्टी के गोमिया विधानसभा प्रत्याशी डॉ लंबोदर महतो को भारी मतों से दोबारा जिताने की अपील की। वे दोपहर साढ़े बारह बजे हेलीकॉप्टर से सभा स्थल में पहुंचे। इस अवसर पर एनडीए गठबंधन समर्थित आजसू पार्टी के गोमिया विधानसभा प्रत्याशी डॉ लंबोदर महतो व राजसभा सांसद दीपक प्रकाश मुख्य रूप से मौजूद थे। सबसे पहले उन्होंने सुरजुडीह के काली मंदिर व बगियारी के मंगलचंडी मंदिर में स्थापित मां काली व मां मंगलचंडी को प्रणाम करते हुए अपने भाषण की शुरुआत की। उपस्थित हजारों लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्षी पार्टी इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस बार झारखंड में एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने जेएमएम- कांग्रेस व राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि जिसे संविधान की जानकारी तक नहीं है, वह संविधान की प्रति दिखाकर ढोंग कर जनता को बरगलाने का काम कर रही है।
उन्होंने हेमंत सोरेन की सरकार पर तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन की छल-कपट वाली सरकार ने सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद हैं। खुद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 236 करोड़ जमीन घोटाले के आरोपी हैं, जो फिलहाल बेल पर हैं। झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को मदरसों में पनाह दे रही है, उनके आधार कार्ड, वोटर कार्ड बनाने से लेकर उन्हें सभी सुविधाएं मुहैया करवा रही है। जेपी नड्डा ने कहा कि देश में पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने ओबीसी हो या आदिवासी, दलित हो या अन्य कोई समुदाय, सभी को साथ में लेकर चल रही है, व देश का चातुर्दिक विकास सरजमीं पर दिख रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार में आयुष्मान, उज्ज्वला योजना से लेकर दर्जनों कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को सुविधा दी, जिससे मोदी सरकार में भारत में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से निकलकर मुख्यधारा में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश की 80 करोड़ गरीब जनता को 5 किलो चावल, गेंहू व दाल निःशुल्क दे रही है, जिनमें झारखंड की 2 करोड़ 6 लाख व बोकारो जिले में 13 लाख गरीबों को मुफ्त राशन का लाभ मिल रहा है। इस दौरान एनडीए समर्थित आजसू पार्टी के गोमिया विधानसभा प्रत्याशी डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि विधायक बनने के बाद दो साल कोरोना ने छीन लिया। बावजूद महज तीन वर्षों में विकास के इतने कार्य कर दिखाया, जितना पिछले किसी भी विधायक के कार्यकाल में नहीं हुए। विकास की यह रफ्तार न रुके, इसलिए उन्हें पुनः मौका दें। अगले पांच सालों में जनआकांक्षाओं के अनुरूप विकास के अनेक बड़े कार्य करने हैं। उन्होंने कहा कि माताओं व बहनों को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मान व अधिकार देकर महिलाओं को स्वावलंबी बनाया है। महिलाओं को हर मामले में उन्हें आगे बढ़ाने की दिशा में एनडीए गठबंधन की सरकार व पार्टी ने जो काम किया है, वह देश के लिए एक मिसाल है। सभा मंच से लेकर पूरे पंडाल, मुख्य सड़क, हेलीपैड व कसमार से मंजुरा तक सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे चप्पे में पुलिस बल तैनात की गयी थी। मौके पर जिलाध्यक्ष जयदेव रॉय, जिप उपाध्यक्ष बबीता कुमारी, लक्ष्मण कुमार नायक, कौशल्या देवी, काशीनाथ सिंह, जिप सदस्य अमरदीप महाराज, शांतिलाल जैन, बानेश्वर महतो, रामसेवक जायसवाल, अशोक सिंह, देवनारायण प्रजापति, रविशंकर जायसवाल, सुरेंद्र महतो, अनिल स्वर्णकार, महेंद्रनाथ महतो, रितेश सिन्हा, अशीत बनर्जी, यदुनंदन जायसवाल, संजय सिन्हा, समेत अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।