Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोContract Workers Protest Police Verification at DVC BTPS Plant Gate

पुलिस वेरिफिकेशन को लेकर मजदूरों का हंगामा

बोकारो थर्मल में डीवीसी बीटीपीएस के ठेका मजदूरों ने पुलिस वेरिफिकेशन की मांग को लेकर प्लांट गेट पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान डीवीसी अधिकारियों ने मजदूरों से बात की और तीन महीने का गेट पास बिना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 8 Oct 2024 04:54 PM
share Share

बोकारो थर्मल। डीवीसी बीटीपीएस में कार्यरत ठेका मजदूरों ने प्रत्येक छह माह में पुलिस वेरिफिकेशन को लेकर मंगलवार को प्लांट गेट में जमकर बवाल काटा। घंटों तक डीवीसी प्रंबधन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करते रहे। इस दौरान डीवीसी अधिकारी, कर्मचारी व अन्य ठेका मजदूर प्लांट के अंदर काम करने नहीं जा सके। विरोध-प्रदर्शन की सूचना पर प्लांट के शीर्ष अधिकारी गेट पहुंचे और मजदूरों से बात कर समस्या का हल निकाला गया। अधिकारियों ने मजदूरों से कहा कि एएमसी एवं एआरसी के मजदूरों को बिना पुलिस वेरिफिकेशन के तीन माह का गेट पास बनेगा। उसके बाद फोटो युक्त गेट बनाया जायेगा। तब जाकर मजदूर प्लांट के अंदर गए। वार्ता के लिए डीवीसी के रोहित कुमार पहुंचे थे। अमित सिंह, मानस भंडारी, साबिर, तोहिद अंसारी, संतोष दूबे, रंजीत कुमार, बाबू, प्रीतम, दशरथ, सिकंदर, विकास तिवारी, मो शहबाज, राकेश कुमार, मो फैज, गणेश रावत, रोशन, सुजीत, जीवन व कोकिल सिंह सहित करीब 300 मजदूर शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें