Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsContinuous Water Flow from Deep Boring Benefits Farmers in Bundu Panchayat

डीप बोरिंग से आज भी अनवरत निकल रहा है पानी

पेटरवार फोटो 01डीप बोरिंग से अनवरत निकलता पानीडीप बोरिंग से आज भी अनवरत निकल रहा है पानी, पानी रोकने से किसान कर सकेंगे कृषि कार्यडीप बोरिंग से आज भी

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 18 Jan 2025 05:49 PM
share Share
Follow Us on

पेटरवार, प्रतिनिधि। प्रखंड के बुंडू पंचायत स्थित श्मशान घाट पर धरती का सीना चिर पिछले एक वर्ष से अनवरत पानी की धार निकल रही है। लेकिन इसका संरक्षण करने की दिशा में कोई पहल नहीं किए जाने के कारण निकल रही पानी बर्बाद हो रही है। ग्रामीण कहते है कि बोरिंग से निकल रहे पानी का संरक्षण किया जाता तो किसान इसका लाभ ले सकते हैं। बुंडू पंचायत के अंबागढ़ा श्मशान घाट पर शव का अंतिम संस्कार करने के बाद पानी की अनुपलब्धता को लेकर बुंडू मुखिया निहारिका सुकृति के पहल पर गोमिया के पूर्व विधायक लंबोदर महतो के विधायक मद की राशि से करीब एक वर्ष पूर्व एक डीप बोरिंग करवाया जा रहा था लेकिन करीब एक सौ फिट बोरिंग करने के दौरान बोरिंग स्थल पर जल का विशाल श्रोत मिलने के कारण पानी निकलना शुरू हुआ तो आज तक बंद नहीं हो पाया और आज भी पानी का मोटी धार बह रही है। डीप बोरिंग से निकल रहे पानी का तत्कालीन विधायक लंबोदर महतो ने जायजा भी लिया था।

महिला -पुरुष कर रहे है इस्तेमाल: उक्त बोरिंग से निकल रही अनवरत पानी का उपयोग आसपास के ग्रामीण स्नान करने, कपड़ा साफ करने और पानी पीने का काम एक वर्ष से करते आ रहे हैं। किसान श्मशान घाट स्थित अगल बगल के खेतों में पटवन करने का काम भी कर रहे हैं। एक तरह से श्मशान घाट पर किए गए बोरिंग से पिछले एक वर्ष से अनवरत पानी निकल रहा है जो अगल बगल के ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हो रहा है। डीप बोरिंग से अनवरत निकल रहे पानी से किसान पिछले एक साल से कृषि कार्य कर रहे हैं।

बुंडू मुखिया निहारिका सुकृति ने कहा कि डीप बोरिंग से पिछले एक साल से निकल रहे अनवरत पानी को चेकडैम बनाकर बहते पानी को रोकने से किसान सालों भर कृषि कार्य कर सकते हैं और अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें