Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsComplaint Against Amin for Fraudulent Compensation Payment in Kasmar

एक ही रैयत को मुआवजा भुगतान पर नाराजगी, उपायुक्त से की शिकायत 

कसमार प्रखंड के गर्री में भू-अर्जन के मामले में एक ही रैयत को 11 लाख 92 हजार रुपये का मुआवजा गलत तरीके से दिए जाने की शिकायत की गई है। अन्य रैयतों ने आरोप लगाया है कि अमीन ने बिना सहमति के और फर्जी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 22 Jan 2025 05:15 PM
share Share
Follow Us on
एक ही रैयत को मुआवजा भुगतान पर नाराजगी, उपायुक्त से की शिकायत 

कसमार । कसमार प्रखंड के गर्री स्थित पुराने पोस्ट ऑफिस के पास जमीन पर बने संरचना पर एक ही रैयत को भू-अर्जन द्वारा राशि भुगतान करने की शिकायत उपायुक्त से की गई है। मामले में अन्य रैयतों ने भू अर्जन में कार्यरत अमीन पर गलत तरीके से एक ही रैयत को मुआवजा राशि भुगतान कराने का आरोप लगाया है। रैयतों ने उपायुक्त, बोकारो को शिकायत करते हुए बताया है कि बरलंगा से कसमार भाया नेमरा पथ के समीप स्थित गर्री मेन रोड में कुल 26 डिसमिल जमीन पर एक ही रैयत मुर्शीद अनवर ने अपने नाम से जमीन अधिकृत कर कुल 11 लाख 92 हजार की राशि फर्जी प्रतिवेदन प्रस्तुत करके निकाल ली है। रैयतों ने भू-अर्जन के एक अमीन पर इस कार्य के एवज में एक लाख रुपए घूस लेने व अन्य रैयतों को दरकिनार करते हुए बिना सहमति का भुगतान कर देने का आरोप लगाया है। जबकि संरचना में अन्य रैयतों की सहमति तक नहीं ली गई है। रैयतों ने आरोप लगाया है कि संरचना का पंचाट भी घोषित नहीं किया गया। जिस कारण एक रैयत ने अमीन से मिलकर गुपचुप तरीके से भू अर्जन विभाग को धोखे में रखकर अमीन ने भुगतान करा दिया। रैयत इंतेखाबूर रहमान, मरगुब आलम, खालिद अंसारी, खुर्शीद अंसारी, इमामूल हक, जक्की अंसारी, अशफाक आलम, शेरे आलम ने लिखित शिकायत में एक ही रैयत को मिली राशि को सभी रैयतों को बंटवारे की बात कही है। तभी अन्य संपत्तियों में हिस्सेदारी व मुआवजा राशि का भुगतान करने की बात उपायुक्त से कही गई है। साथ ही गलत तरीके से मुआवजा राशि का भुगतान करने वाले अमीन पर भी कारवाई करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें