Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोCold Storage Construction Delayed in Charagi Petarwar Farmers Await Relief

पेटरवार : कोल्ड स्टोरेज निर्माण की जमीन चयन होने के बाद भी नहीं बन सका कोल्ड स्टोरेज

पेटरवार के चरगी में कोल्ड स्टोर बनाने की स्वीकृति मिलने के एक साल बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। किसानों को उम्मीद है कि नवनिर्वाचित विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो कोल्ड स्टोर बनाने में मदद...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 25 Nov 2024 02:03 AM
share Share

पेटरवार। पेटरवार के चरगी में कोल्ड स्टोर बनाने की स्वीकृति मिलने के एक साल बीत जाने के बावजूद आज तक कोल्ड स्टोर का निर्माण कराने की दिशा में कोई सकारात्मक पहल नही की गई जिसके कारण इसका निर्माण कार्य फिर से एक बार अधर में लटक गया है। बता दे कि प्रखंड के चरगी गांव में जमीन का चयन होने के बाद कोल्ड स्टोर बनाने का मार्ग प्रशस्त हो गया था लेकिन शिलान्यास अब तक नही हो पाया है। चरगी में कोल्ड स्टोर बन जाने से खास कर पेटरवार ओर कसमार प्रखंड के किसानों को अपनी फसल का उत्पादन कोल्ड स्टोर में रखने में काफी सुविधा मिलती। ज्ञात हो कि बोकारो जिले का पेटरवार ओर कसमार दोनों कृषि बाहुल्य प्रखंड है जहां के 80 फीसदी किसान कृषि कार्य कर अपनी जीविकोपार्जन करते है।

किसान देख रहे है राह:

चरगी में कोल्ड स्टोर बनने की राह पेटरवार ओर कसमार के किसान लंबे समय से देख रहे है। पेटरवार में कोल्ड स्टोर बनाने का मामला विधानसभा के बजट सत्र के दौरान पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो ने 2018 में जोरदार तरीके से उठाया था ओर सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया था। चरगी गांव के लरबदार गांव में बनने वाले इस कोल्ड स्टोर की क्षमता पांच हजार मीट्रिक टन की होगी और इसका निर्माण 6 करोड़ रुपये की लागत से कराई जाएगी।

दो बार हो चुका था जमीन का चयन:

पेटरवार में कोल्ड स्टोर बनाने के लिए प्रखंड के कोह पंचायत के जाराडीह ओर चरगी पंचायत के रुकाम में जमीन का चयन पूर्व में किया जा चुका था लेकिन इन दोनों स्थानों पर आवागमन की सुविधा नही होने के कारण स्थल परिवर्तन करना पड़ा। वर्तमान समय में चरगी के जिस स्थान पर कोल्ड स्टोर बनाने के लिए जमीन का चयन किया गया है वह सभी दृष्टिकोण से बेहतर है।

नवनिर्वाचित विधायक से किसानों की उम्मीद जगी:

पेटरवार ओर कसमार क्षेत्र के किसानों को नवनिर्वाचित विधायक योगेंद्र प्रसाद से उम्मीद जगी है कि पेटरवार के चरगी में कोल्ड स्टोरेज का निर्माण संभव हो सकेगा जिससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा और किसान अपनी उत्पादित फसलों को कोल्ड स्टोरेज में रख सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें