श्रम कोड़ में बदलाव के खिलाफ मनाया गया काला दिवस
कथारा/गोमिया में एटक से संबद्ध यूसीडब्ल्यूयू ने केंद्र सरकार द्वारा चार श्रम कोड में बदलाव के खिलाफ काला दिवस मनाया। जुलूस निकालकर सीसीएल कार्यालय के पास प्रदर्शन किया गया, जिसमें श्रमिकों ने नारेबाजी...
कथारा/गोमिया, प्रतिनिधि। एटक से संबद्ध यूसीडब्ल्यूयू के द्वारा केंद्र सरकार के द्वारा चार श्रम कोड में बदलाव सहित कोयला उद्योग को एमडीओ मोड़ में चलाने के निर्णय के खिलाफ काला दिवस मनाया गया। यूनियन के लोग कृष्ण चेतना क्लब कथारा से जुलूस निकाल कर कथारा मोड़ होते हुए सीसीएल कथारा महाप्रबंधक कार्यालय के पास पहुंचे। इसके बाद केंद्र सरकार व कोल इंडिया के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर चार श्रम कोड की प्रतियों को जलाया गया। युसीडब्ल्यूयू के कार्यकारी उपाध्यक्ष सह जेबीसीसीआई सदस्य लखनलाल महतो ने कहा कि केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ पूरे कोल इंडिया के साथ साथ पूरे देश में काला दिवस मनाया जा रहा है। केंद्र सरकार पूंजीपतियों व कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए कोल इंडिया के कंधे पर बन्दूक रखकर चलाने का कार्य कर रही है जो किसी भी हाल में लागू होने नहीं दिया जायेगा। केंद्र सरकार देश के उद्योग को निजीकरण की ओर ले जाने के फिराक में है ताकि आमजन व गरीब को तरह तरह की मुसीबत झेलनी पड़े। अब मजदूर व आमजन को खुलकर विरोध करना होगा। चंद्रशेखर झा, आफताब आलम, गणेश प्रसाद महतो, जवाहर यादव, रामबिलास रजवार, मथुरा सिंह यादव, भीम महतो, रामदास केवट, बलराम नायक, यदू उरांव, परण महतो, देवाशीष रजवार, अर्जुन महतो, ललिता देवी, आशा देवी, श्रीमतिया देवी, पूनम देवी, रमनी देवी, रुकवा देवी,र निया देवी, संतोषी देवी आदि थे।
झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन एक्टू शाखा टीटीपीएस ललपनिया द्वारा काला दिवस एवं विरोध दिवस मनाया गया। कार्यकारी अध्यक्ष उमेश राम एवं यूनियन सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि मजदूरों के अधिकारों पर हमला करना बंद नहीं हुआ तो तो राष्ट्रीयव्यापी आंदोलन तेज किया जाएगा। सामू दास मुंडा, प्रदीप केवट, वीरेंद्र यादव, रामजी मुर्मू, भोला सिंह, महेश साव, इरफान अंसारी, श्रवण किस्कू, रामू यादव, नवीन नायक, विजय पांडे, जयनंदन महतो, लालजी टुडू, बुधन मांझी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।