सीसीएल का रखा स्क्रैप ले जाने वाले थे चोर, सीआईएसएफ पहुंची तो भागे
सीसीएल ढोरी क्षेत्र में कोयला और लोहा चोरों ने आतंक मचाया है। रविवार रात को चोरों ने स्क्रैप में लोहा चुराने की कोशिश की, लेकिन सीआईएसएफ की कार्रवाई से वे भागने में सफल रहे। चोरी की गई सामग्री में...

सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र अंतर्गत इलाकों मे कोयला एवं लोहा चोरों ने आतंक सा मचा रखा है। रविवार रात को एनएसडी चेक पोस्ट के पीछे सीसीएल के रखे स्क्रैप में चोरों की नजर लग गई। लोहा चोर एलपीजी सिलेंडर, ऑक्सीजन सिलेंडर एवं गैस कटर मशीन के साथ लोहे की बड़ी बड़ी प्लैट को काट कर निकालने की पूरजोर कोशिक रहे थे, तभी इसकी भनक सीआईएसएफ को मिल गई। सूचना के तुरंत बाद ही क्यूआरटी टीम एक्शन में आयी और एनएसडी चेक पोस्ट के पीछे चोरों द्वारा गैस कटर से काटे जा रहे स्थल पर पहुंच गई। सीआईएसएफ के आते ही लोहा चोर अंधेरे एवं जंगल का फायदा उठाते हुए जंगल की तरफ भागने में सफल रहे लेकिन चोरी की एलपीजी सिलेंडर, एक ऑक्सीजन सिलेंडर, एक गैस कटर मशीन एवं दो पाइप की बरामदगी कर ली गई।
बताया जाता है कि इन दिनों कोलियरी के विभिन्न क्षेत्रों में लोहा चोर पहले दिन में रैकी करते हैं, देर शाम होते ही लोहा काटने की मशीन सहित अन्य औजार के साथ लोहा चोरी करने में लग जाते हैं। लोहा को ले जाने के लिए टेंपू, मारूति वैन या छोटा हाथी वाली वाहन का उपयोग करते हैं ताकि सीआईएसएफ चेक पोस्ट में इन वाहनों की जांच पड़ताल से बच सके।
सीसीएल की बंद पड़ी तारमी कोलियरी के उत्खनन विभाग एवं स्टोर से अब तक लोहा चोरों द्वारा लगभग लाखों रुपये का लोहा एवं स्क्रैप की चोरी कर ली गई है। इसी तरह कल्याणी के उत्खनन विभाग परिसर से भी भारी मात्रा में लोहे की प्लेट एवं स्क्रैप की चोरी होती रही है। पिछले एक माह पहले बंद पड़ी सीएचपी से भी चोरों को कीमती कल पुर्जे की चोरी करते सीआईएसएफ ने धर दबोचा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।