सीआरपीएफ ने चलाया स्वच्छता ही सेवा अभियान
बोकारो में 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को सिटी पार्क में अभियान का शुभारम्भ किया गया, जिसमें पुलिस उपमहानिरीक्षक और सीआरपीएफ के अधिकारियों ने स्वच्छता की...
बोकारो। पुलिस उपमहानिरीक्षक परिचालन रेंज बोकारो व 26 बटालियन सीआरपीएफ की ओर से 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में शनिवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक परिचालन रेज बोकारो व 26 बटालियन के अधिकारियों कार्मिकों व चास नगर निगम के कर्मियों के साथ सिटी पार्क में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अभियान में सभी को स्वच्छता ही सेवा है की शपथ दिलायी गई। सिटी पार्क में स्वच्छता मार्च व विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह अभियान पुलिस उपमहानिरीक्षक ब्रजेश सिंह के मार्गदर्शन व कमांडेंट राजीव रंजन 26 वी वाहिनी के नेतृत्व में चलाया गया। कार्यक्रम में भारतीय वॉलीबॉल टीम के मुख्य प्रशिक्षक डॉ जयदीप सरकार, राजीव रंजन, अनिल कुमार, विनोद यादव, डॉ ऋषभ शेखर के साथ अन्य शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।