Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsCISF Seizes Seven Coal-Laden Bikes Near Konar Project in Jharkhand

खासमहल के समीप कोयला लदी सात बाइक जब्त

जरीडीह बाजार में सीसीएल बीएंडके एरिया के खासमहल कोनार परियोजना के समीप सीआईएसएफ की क्यूआरटी टीम ने रविवार को सात कोयला लदी बाइक जब्त की। सभी बाइक में लगभग दो टन कोयला था। सीआईएसएफ ने गांधीनगर थाना में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 17 Feb 2025 02:21 AM
share Share
Follow Us on
खासमहल के समीप कोयला लदी सात बाइक जब्त

जरीडीह बाजार। सीसीएल बीएंडके एरिया के खासमहल कोनार परियोजना के समीप गोलघर के पास रविवार सुबह सीआईएसएफ की क्यूआरटी टीम ने कोयला लदे सात बाइक को जब्त किया। सभी बाइक में अलग-अलग लगभग दो टन कोयला लदा हुआ था। सीआईएसएफ की ओर से गांधीनगर थाना में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन भी दिया गया जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। बताया जाता है कि सुबह गस्ती के दौरान गोलघर के पास कोयला लदी बाइक खड़ी थी जब सीआईएसएफ ने वहां पूछताछ शुरू किया तो कोई भी सामने नहीं आया इसके बाद सभी बाइक को जब्त कर लिया गया। जानकारी मिलने के बाद डीसी एलएन मेतई, निरीक्षक सुनील कुमार व एसआई संतोष कुमार तिवारी भी पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल की। मालूम हो की 2 दिन पहले रात्रि में परियोजना के दो नंबर कांटा घर के समीप कोयला चोरों द्वारा पथराव किया जाया गया था इसके बाद परियोजना क्षेत्र में सुरक्षा और भी बढ़ा दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें