अपनी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखे राजनीति के दिग्गज
अपनी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखे राजनीति के दिग्गजअपनी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखे राजनीति के दिग्गजअपनी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखे राजनीति के
सीआईएसएफ पूर्वी सेक्टर की आईजी शांति जयदेव ने शुक्रवार को बोकारो दौरे पर बोकारो इस्पात संयंत्र के सुरक्षा का समीक्षा किया। यूनिट के जुड़े तमाम अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें सुरक्षा पर दिए गए प्रस्तुति का अवलोकन करते हुए आवश्यक गाइड लाइन जारी किया। समय के साथ बदलते अपराध की प्रकृति, अपराध से निपटने के उपाय व तौर तरीकों पर विस्तृत चर्चा की गई। बोकारो इस्पात संयंत्र की आंतरिक सुरक्षा को सुदृढ़ रखने की चुनौती व चुनौतियों से निपटने की तैयारी पर परिचर्चा हुई। आईजी ने बीएसएल व बीपीएससीएल के उच्च अधिकारीगण के साथ भी मीटिंग की। सुरक्षा निरीक्षण के दौरान प्लांट के मुख्य गेट, अपराध नियन्त्रण कार्यालय, स्टील गेट पर लगे वी टी एस सिस्टम, सीसीटीवी का भी निरीक्षण किया। आईजी ने बीपीएससीएल इकाई और सीआईएसएफ़ फायर स्टेशन का भी निरीक्षण कर कर्मियों से बातचीत की।बीएसएल परिसर की सुरक्षा और संरक्षण बनाए रखने में सीआईएसएफ़ की महत्व पूर्ण भूमिका पर बल दिया। आईजी ने यूनिट व आसपास के क्षेत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में टीम वर्क, अनुशासन सतर्कता के महत्व पर जोर दिया। इसी क्रम मे चोरी के प्रयास में प्लांट में घुसने वाले संदिग्धों को पकड़कर क़ानूनी कार्रवाही के लिये पुलिस को सौंपने की प्रशंसा की। आईजी ने कहा कि संयंत्र की आंतरिक सुरक्षा में सेंधमादी वाले स्थानों को चिन्हित कर अगले चरण में सेल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जाएगी। ताकि वैसे स्थान को दुरुस्त कर निगरानी बढ़ाया जा सके। आईजी ने संयंत्र की सुरक्षा में सेंधकारी कर अनाधिकृत प्रवेश कर आर्थिक अपराध में लिप्त गिरोह को चिन्हित कर बोकारो पुलिस की मदद से आर्थिक अपराध रोकने पर बल दिया।मौक़े पर डीआईजी दिग्विजय कुमार सिंह , कमांडेंट नितिन त्यागी, उप कमांडेंट पवन कुमार, अपराध आसूचना प्रभारी उप कमांडेंट अनुपम त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।