आग पर नियंत्रण को लेकर किया गया मॉक ड्रिल
चंद्रपुरा, प्रतिनिधि।चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की चंद्रपुरा यूनिट द्वारा डीवीसी पावर प्लांट के एचएफओटी/फ्यूल टैंक में लगी आग
चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की चंद्रपुरा यूनिट द्वारा डीवीसी पावर प्लांट के एचएफओटी/फ्यूल टैंक में लगी आग पर नियंत्रण करने एवं कम से कम समय में त्वरित कार्रवाई करते हुए जानमाल के नुकसान से बचने के लिए मॉक एक्सरसाइज/ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान बल सदस्यों को कम से कम समय में घटनास्थल पर पहुंचनें, त्वरित कार्रवाई, परिस्थिति को अपने कंट्रोल में करने, संभावित खतरों से सावधान रहने जैसे कई कार्रवाई कराई गई। यूनिट कमांडर/ उप कमांडेंट फायर कैलाश यादव, कंपनी कमांडर प्रतिभा सिंह, निरीक्षक अजय कुमार, गौतम राय, सुधीर कुमार, उप निरीक्षक नवीन कुमार, अवधेश कुमार, बीएचएम प्रधान आरक्षक रामनाथ सिंह, डीके पाठक, राजवीर, संजय सहित 101 बल सदस्यों ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।