Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsChinmaya Vidyalaya Hosts Successful Three-Day Summer Camp for Students

चिन्मय विद्यालय में तीन दिवसीय समर कैंप का समापन

बोकारो के चिन्मय विद्यालय में तीन दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। समापन समारोह में प्राचार्य सूरज शर्मा ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और जीवन में सीखे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 12 May 2025 05:29 AM
share Share
Follow Us on
चिन्मय विद्यालय में तीन दिवसीय समर कैंप का समापन

बोकारो ,प्रतिनिधि। चिन्मय विद्यालय में तीन दिवसीय समर कैंप का आयोजन स्कूल प्रांगण में किया गया। जिसमें बच्चों ने पूरे उमंग,जोश के साथ भाग लिया और जिसका समापन समारोह रविवार को आयोजित किया गया। स्वामिनी सम्युक्तानंदा,अध्यक्ष बिस्वरूप मुखोपाध्याय ,सचिव महेश त्रिपाठी ,प्राचार्य सूरज शर्मा, हेडमास्टर गोपाल चंद्र मुंशी ,कैंप समन्वयक निशांत कुमार इन दिनों बच्चों की मस्ती में शरीक हुए और बच्चों का हौसला बढ़ाया। प्राचार्य सूरज शर्मा ने कैंप का विधिवत समापन कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन कर कैंप में सीखे गुण व कौशल को जीवन में उतारने की शिक्षा दी व सभी को ग्रीष्मावकाश में स्वस्थ व सुखी रहने की शुभकामना भी दी।

मंच का संचालन छात्र राज मुखर्जी ने किया। छात्रों में नेतृत्व क्षमता का विकास व आत्मविश्वास के गुर सीखने को मिले। समर कैंप 'रेडियेंट सीवी' एक छात्र-प्रेरित कैंप है जिसका आयोजन विद्यालय में प्रतिवर्ष होता है। इस वर्ष कुल 324 छात्रों ने इस कैंप के लिए पंजीकरण कराया, जो 13 समन्वयकों के निरीक्षण में रहे। इन समन्वयकों में अंग्रेज़ी, हिंदी, विज्ञान, फोटोग्राफी, खेल, संगीत, पाककला आदि समन्वयक शामिल हैं। खेल में बास्केटबॉल ,फुटबॉल,बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल,खोखो का प्रशिक्षण दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें