बिरसा सशिविमं के बच्चों ने किया दर्शनीय स्थल का भ्रमण
चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। बिरसा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के कक्षा केजी वन, केजी टू, नर्सरी तथा कक्षा एक के भैया-बहनों को बुधवार को
चंद्रपुरा। बिरसा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के कक्षा केजी वन, केजी टू, नर्सरी तथा कक्षा एक के भैया-बहनों को बुधवार को चंद्रपुरा के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया गया। प्रधानाचार्य शर्मिला सिंह ने सभी को गाड़ी में बैठाकर रवाना किया। बच्चों को दुगदा के खड़ेश्वरी पहाड़ी मंदिर, डीवीसी कालोनी स्थित श्री चंद्रेश्वरनाथ शिव मंदिर के दर्शन कराए गए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छोटे-छोटे बच्चों को अपने सामाजिक और अपने आसपास के चीजों से अवगत कराना तथा उनका सर्वांगीन विकास है। बच्चों के साथ संरक्षक आचार्य के रूप में हरि कृष्ण हलदर, ओमिओ तन्तुबाय, ऋतु सिंह, रीता सोरेन आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।