Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोChildren s Day Celebration at Leela Janaki Public School Petarwar

बाल दिवस पर लीला जानकी स्कूल में कई कार्यक्रम आयोजित

पेटरवार के लीला जानकी पब्लिक स्कूल में बाल दिवस का आयोजन बड़े उत्साह से किया गया। प्रार्थना सभा के बाद, शिक्षकों और छात्रों ने पंडित नेहरू की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। विद्यालय के निदेशक ने छात्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 14 Nov 2024 05:19 PM
share Share

पेटरवार। पेटरवार के रघुनाथपुरम् स्थित लीला जानकी पब्लिक स्कूल में गुरुवार को प्रार्थना सभा के पश्चात बाल-दिवस का आयोजन किया गया। बाल दिवस के मौके पर बडे ही उत्साहपूर्ण माहौल में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं की ओर से भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक नीरज सिन्हा ने छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला तथा छात्र-छात्राओं को कठिन परिश्रम कर अपने देश का नाम ऊंचा करने की बात कही। उन्होंने आगामी विधान सभा चुनाव-2024 हेतु अपने अभिभावकों को प्रेरित करने की सलाह देते हुए कहा कि पहले मतदान, फिर जलपान। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं की ओर से वर्ग नर्सरी से बारहवीं तक के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें