चास के सफाईकर्मिंयों का ऐलान, नहीं करेंगे एनजीओ के अधीन काम, हड़ताल शुरू
चास नगर निगम क्षेत्र में सफाई मित्रों ने एनजीओ के माध्यम से काम नहीं करने को लेकर निगम कार्यालय के समीप प्रदर्शन और हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया। निगम सिस्टम के खिलाफ आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करते...
चास नगर निगम क्षेत्र में सफाई मित्रों ने एनजीओ के माध्यम से काम नहीं करने को लेकर निगम कार्यालय के समीप प्रदर्शन और हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया।
निगम सिस्टम के खिलाफ आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करते हुए विभागीय अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। घंटों कार्यालय के समीप मांगों को लेकर डटे रहे। चेतावनी देते हुए कहा कि निगम के माध्यम से छोड़कर अगर सफाई व्यवस्था एनजीओ को सौंपा गई तो सफाई मित्र परिवार के साथ सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। जब तक निगम के अधिकारी इस पर निर्णय नहीं लेंगे तब तक क्षेत्र में सफाई बाधित रहेगी। निगम सफाई मित्र भोला बजाज, मोहन हांडी, हनूप हांडी, हीरा हांडी, प्रदीप कालिंदी, राजू डोम ने कहा कि एनजीओ के माध्यम से सफाई कार्य नहीं किया जाएगा। दो महीने से अधिक समय से वेतन नहीं मिला है। बावजूद सफाई मित्र क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण फैलते खतरे के साथ सफाई व्यवस्था में जुटे रहे। लेकिन, अभी सफाई व्यवस्था एनजीओ को सौंपने की तैयारी चल रही है। जिससे निगम के सफाई मित्रों में आक्रोश है।
चौथा बार मांगों को लेकर आंदोलन : सफाई मित्रों ने कहा कि लगातार सफाई व्यवस्था को एनजीओ को सौंपे जाने को लेकर सफाई मित्र विरोध करते आ रहे हैं। लेकिन, अब तक मामले पर किसी प्रकार की कोई पहल नहीं की जा सकी है। जिससे सफाई मित्रों में भारी आक्रोश है।
सभी वार्डों में लगा कचरों का ढेर : सफाई मित्रों की हड़ताल पर जाने के कारण वार्डवार कचरों का अंबार लग गया है। दो दिन से हो रही बारिश से वार्ड व मोहल्ला का कचरा कई स्थानों पर फैल चुका है। इलाके, अपार्टमेंट और कॉलोनियों में कचरों के ढेर से अब दुर्गंध आने लगी है। डस्टबीन में भी कचरा भरा होने से आसपास के क्षेत्रों में दुर्गंध फैला रही है। शहर के प्रमुख हाट बाजारों में दुर्गंध के साथ लोग खरीदारी करने को विवश हैं। शौचालय साफ-सफाई के अभाव में बेकार हो गया है। इस कारण बाजारों में खरीदार व ग्राहक को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।