बिल्डिंग बायलॉज के विपरीत बने भवनों पर निगम की कार्रवाई की तैयारी
बिल्डिंग बायलॉज के विपरीत बने भवनों पर निगम की कार्रवाई की तैयारीबिल्डिंग बायलॉज के विपरीत बने भवनों पर निगम की कार्रवाई की तैयारीबिल्डिंग बायलॉज के व
चास प्रतिनिधि। चास नगर निगम क्षेत्र में बिल्डिंग बायलॉज के विपरीत बन रहे भवनों पर निगम प्रशासन की ओर से कार्रवाई की योजना के साथ तैयारी है। विस चुनाव को लेकर निगम की ओर से अभियान को रोक दिया गया था। लेकिन सोमवार से निगम क्षेत्र में निगम की टीम वार्डवार जांच पर पहुंचेगी। इस बाबत अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने कहा कि गलत मिलने फर सीधी कार्रवाई किया जाएगा। गलत बने भवनों के कारण शहर में जाम और जल जमाव की समस्या है। जबकि भवन, अपार्टमेंट, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को सेटबैक का पालन करना अनिवार्य होगा। मोहल्ला बन रहा संकरी
इससे मोहल्ले संकरी सहित सड़क जाम की सिथति बन रही है। जिसमें चिराचास, कुंवरसिंह कालोनी, पटेल नगर , पुराना बाजार में पारित नक्शा के विपरीत और सेटबैक का पालन नहीं होने पर दुर्घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है। हालांकि अब गलत भवन निर्माण मामलें में निगम की ओर से सख्ती होगी। इस बाबत निगम के सहायक अभियंता ए डे ने बताया इस ओर जांच के साथ नोटिस दिया जा रहा है। गलत बने भवनों पर कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।