Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोChas Municipal Corporation Prepares for Chhath Festival with Emergency Teams and Help Desks

छठ घाटों पर निगम की विभिन्न टीम को मिला आपातस्थिति से निपटने का टिप्स

छठ घाटों पर निगम की विभिन्न टीम को मिला आपातस्थिति से निपटने का टिप्स पर्व के समापन तक सभी छठ घाटों पर अलर्ट रहेगी निगम की टीम चित्र परिचय- चास- 1 म

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 6 Nov 2024 05:39 PM
share Share

चास। चास नगर निगम क्षेत्र के सभी छठ घाटों में निगम की विभिन्न टीम को बुधवार शाम से कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया है। टीम पर्व के समापन तक सभी घाटों पर मिले कार्यो के अनुसार तैनात रहेंगे। आपातस्थिति से निपटने को लेकर निगम की टीम को प्रशिक्षण भी दिया गया। जिसमें बिजली, लाईटिंग, डुबने सहित आगलगी की घटनाओं से निपटने को लेकर तरीका बताया गया। इस बाबत निगम के सहायक अभियंता अरिंदम डे ने कहा कि क्षेत्र के प्रत्येक छठ घाट पर हेल्प डेस्क रहेगा। जिसमें शामिल कर्मी छठवर्तियों के सहायता को लेकर तैनात रहेंगे। किसी भी तरह के परेशानी पर नगरवासी जारी नंबरों पर नगरवासी सूचना दर्ज करा सकेंगे। साथ ही सभी छठ घाटों का ड्रोन कैमरा से निगरानी को लेकर अलग टीम को जिम्मा सौंपा गया है।

पर्व के समापन तक निगम की हेल्प डेस्क

चास निगम क्षेत्र के सभी घाटो में नोडल पदाधिकारी के रूप में सहायक अभियंता अरिंदम डे- 7766907810, बिजली विभाग - 9431135828 , 7091394434, अग्निशमन विभाग - 9304953428, वहीं प्रमुख छठ घाटों में गरगा नदी गाय घाट- 7004701124, 7779976362, राणा प्रताप सूर्य मंदिर, 7004701124, 9835977415, गरगा नदी कुंवर सिंह छठ घाट- 8877111198, 9931100478, गरगा कदमतल्ला- - 9430737258, 8210111178, गरगा नपदी पुल के पास घाट- 9576169403, भोजपूर कॉलोनी छठ घाट- - 927999133, तारा नगर- - 7488491221, कैलाश नगर- 7488611145, गांधी चौक भोजपूर कॉलोनी- - 8789771380, सोलागिडीह छठ घाट- - 8617869163, चीराचास पाण्डेय पुल- - 9693458196 में फोन किया जा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें