जोधाडीह मोड़ में चला अतिक्रमण हटाओं अभियान
जोधाडीह मोड़ में चला अतिक्रमण हटाओं अभियानजोधाडीह मोड़ में चला अतिक्रमण हटाओं अभियानजोधाडीह मोड़ में चला अतिक्रमण हटाओं अभियानजोधाडीह मोड़ में चला अति
चास प्रतिनिधि। चास नगर निगम, चास थाना पुलिस, यातायात विभाग की संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया। जोधाडीह मोड़ मोड़ में सड़क पर जैसे तैसे खड़े वाहन और लगे ठेलों को सख्ती से हटाया गया। अभियान का नेतृत्व नगर प्रबंधक अनूप गुंजन टोपनो ने किया। उन्होंने कहा कि जोधामोड़ मोड़ महावीर चौक सहित विभिन्न मार्ग में जहां तहां खडें गाडी और लगे दुकानों के कारण जाम की सिथति है। लगातार चेतावनी देने के बावजूद लोग इस ओर जागरूक नहीं है। इस कारण दुर्घटना भी लगातार बढ़ रहा है। अभियान में ललित नीलम लकड़ा, राम कुमार श्रीवास्तव, प्रवीन कुमार, मनीष कुमार हाजरा, संतोष कुमार सिंह, बंटी पाठक, मो. आकीब सहित अन्य शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।