होल्डिंग चोरी रोकने को लेकर निगम प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई
होल्डिंग चोरी रोकने को लेकर निगम प्रशासन ने शुरू की कार्रवाईहोल्डिंग चोरी रोकने को लेकर निगम प्रशासन ने शुरू की कार्रवाईहोल्डिंग चोरी रोकने को लेकर नि
चास प्रतिनिधि। चास नगर निगम क्षेत्र में होल्डिंग चोरी रोकने को लेकर निगम प्रशासन की ओर से कवायद तेज कर दी गई है। स्व निर्धारण प्रपत्र में जांच के साथ मंगलवार को प्रशासन की टीम नगर प्रबंधक फरहत अनीसी के नेतृत्व में कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसमें भवनों के मापी व भवन का उपयोग गलत करने वालों पर वास्तविक मापी के साथ जुर्माना लगाया गया। जिसमें रातलाल मार्केट में रतन डे, अभिजीत इलेक्ट्रॉनिक्स के राम कुमार वर्मा, ग्रामीण बैंक के अशोक कुमार वर्मा, कुमार सेल्स के मनजीत कौर शामिल है। इस बाबत नगर प्रबंधक ने बताया कि आवासीय भवनों में दुकान, व्यवसायिक प्रतिष्ठान सहित विभिन्न विवरण गलत पाया गया है। गलत मापी व विवरण वाले धृतधारकों का मापी सुधार के साथ होल्डिंग निर्धारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निगम क्षेत्र में होल्डिंग में भारी गड़बड़झाला प्रकाश में आया है। जिसमें निगम को प्रतिमाह भारी राजस्व की क्षति होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। बहुमंजिला भवनों में कई-कई मंजिला हटा दिया गया है। घर में एटीएम, टावर, दुकान आदि होते हुए भी इसकी जानकारी स्व निर्धारण प्रपत्र में नहीं दिया गया है। इस दौरान नगर प्रबंधन ने नगरवासियों को मकान का सही इस्तेमाल व सही जांच निगम को उपलब्ध कराने की अपील किया। जांच में गलत मिलने पर संबंधित मकान पर निगम एक्ट के तहत कार्रवाई की चेतावनी दिया। अवसर पर कार्यालय कर्मी प्रवीन कुमार, राहुल कुमार, अमरेश पाठक, संजय झा सहित अन्य शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।