Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोChas Municipal Corporation Initiates Cleaning Drive at Polling Booths Ahead of Elections

बूथों की साफ-सफाई कार्यों को लेकर पांच जोन में बंटे निगम के सफाईकर्मी

चास नगर निगम क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर बूथों की सफाई और मूलभूत सुविधाओं पर कार्य शुरू किया गया है। सफाईकर्मियों की टीम पांच जोन में काम कर रही है, जिसमें सभी बूथों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 17 Nov 2024 05:52 PM
share Share

चास, प्रतिनिधि। चास नगर निगम क्षेत्र में बूथों के साफ सफाई कार्यो को लेकर निगम के सफाईकर्मी टीम के साथ पांच जोन में कार्यरत है। जिसमें प्रत्येक जोन में सात वार्ड शामिल है। जोनल पदाधिकारी जोन में आवश्यकता अनुसार बूथों के साफ सफाई सहित मूलभूत सुविधाओं पर काम शुरू कर दिए है। इस बाबत निगत के अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने कहा कि निगम क्षेत्र के सभी बूथो में साफ सफाई के साथ मूलभूत सुविधाओं पर काम किया जा रहा है। जिसमें पेयजल से लेकर अन्य सुविधाएं शामिल है। निगम क्षेत्र में मतदान को लेकर बूथों पर पहुंचे मतदानकर्मी सहित मतदाताओं के सुविधाओं पर विशेष काम किया जा रहा है। बूथ के साथ परिसर में विशेष सफाई अभियान : बूथ के साथ परिसर क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान शुरू किया गया है। निगमकर्मियों की माने को तो चुनाव के दौरान भी स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर केन्द्रीय टीम निगम क्षेत्र के बूथों पर पहुंचने की संभावना है। इसमें बूथ परिसर सहित क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं पर भी टीम नगरवासियों से फीडबैक लेगी। इसको लेकर भी निगम मतदान के दौरान क्षेत्र में साफ-सफाई को लेकर विशेष तौर पर अलर्ट है। सामुदायिक शौचालय सहित वार्ड मोहल्लों के सामुदायिक भवनों पर भी निगम की अलग टीम साफ सफाई कार्यो पर तैनात है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें