चेंबर के साथ नगर प्रबंधक ने की व्यापार अनुज्ञप्ति संबंधि चर्चा
चेंबर के साथ नगर प्रबंधक ने की व्यापार अनुज्ञप्ति संबंधि चर्चाचेंबर के साथ नगर प्रबंधक ने की व्यापार अनुज्ञप्ति संबंधि चर्चाचेंबर के साथ नगर प्रबंधक न
चास प्रतिनिधि। चास में शनिवार को नगर प्रबंधक फरहत अनीसी की अध्यक्षता में चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक हुई। जिसमें नगर प्रबंधक ने सभी व्यवसायियों को व्यापार अनुज्ञप्ति लेने संबंधी जानकारी दी। 26 से 28 दिसंबर को चेंबर कार्यालय में निगम की ओर से शिविर लगाने की जानकारी दी गई। जिसमें व्यवसायियों को व्यापार अनुज्ञप्ति लेने में सहूलियत होगी। नगर प्रबंधक ने बताया कि निगम क्षेत्र में व्यवसाय करने को लेकर ट्रेड लाईसेंस लेना अनिवार्य है। उन्होंने चेंबर को भी व्यवायियों को लाईसेंस लेने को लेकर जागरूक करने की अपील किया। अवसर पर चेंबर के संजय वैद्य, संरक्षक अनूप भलोटीया, शैलेन्द्र कुमार जायसवाल, सिद्धार्थ जैन, अनिकेत चोपड़ा सहित अन्य शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।