चंद्रपुरा में इस साल शुरू हो सकती है कई योजनाएं
इस साल चंद्रपुरा क्षेत्र में कई विकास योजनाएं चल रही हैं, जिसमें 800 मेगावाट का नया थर्मल प्लांट और सोलर प्लांट शामिल हैं। इसके साथ ही, पेयजलापूर्ति के लिए कई योजनाएं पूरी होने की संभावना है।...
चंद्रपुरा, प्रमोद सिन्हा। इस साल चंद्रपुरा क्षेत्र के लोगों को कई उम्मीदें है। चंद्रपुरा में डीवीसी के पुराने पावर प्लांट की कटिंग के बाद उसकी जगह डीवीसी द्वारा 800 मेगावाट क्षमता का नया थर्मल प्लांट तथा सोलर प्लांट लगाए जाने की योजना है। मुख्यालय स्तर पर इससे संबंधित काम चल रहा है। डीवीसी सीटीपीएस की बिजली उत्पादन क्षमता फिलहाल 500 मेगावाट है। जानकारी के अनुसार 12 जनवरी को निगम के सदस्य सचिव कोलकाता से चंद्रपुरा आ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार संभवत: इस दिन वे यहां के अधिकारियों से बात करेंगे। डीवीसी कालोनी क्षेत्र में बनाए गए एसटीपी के चालू होने की संभावना है। दुगदा में बीसीसीएल द्वारा बनाए गए सोलर प्लांट का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। बहुत जल्द उससे बिजली उत्पादन हो सकेगा। इस साल चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन का नया रूप भी सामने आएगा। स्टेशन के बाहरी परिसर के सौंदर्यीकरण का काम अंतिम चरण में है। दो व तीन नंबर प्लेटफार्म का काम लगभग पूरा हो चुका है। यहां पर नया फुटओवर ब्रीज के साथ-साथ स्टेशन बिल्डिंग व अन्य कई कार्य नए साल में होंगे। भंडारीदह से गोमो के बीच नई सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
ग्रामीणों को मिलेगा पीने का शुद्ध पानी: चंद्रपुरा प्रखंड क्षेत्र में ग्रामीणों की पेयजलापूर्ति की कई योजनाएं चल रही है। जिसे इस साल पूरा होने की संभावना है। बुढ़ीडीह पुल के पास चंद्रपुरा मेगा जलापूर्ति योजना से यहां के दुगदा सिजुआ, करमाटांड़, कुरूंबा आदि पंचायतों में हर घर नल योजना से जोड़ने का कार्यक्रम है। चंद्रपुरा जैसे बड़े पंचायत के लिए सात साल से अपूर्ण जलापूर्ति योजना के पूर्ण होने की संभावना है। दामोदर में राजाबेड़ा बस्ती के पास इंटेकवेल निर्माण का काम चल रहा है। नर्रा-बंदियो ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना भी अभी तक अधूरी है। यह योजना भी पूर्ण हो जाएगी। दुगदा में बन रहे बिजली ग्रिड का काम भी पूरा हो पाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।