Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsChandrapura Meeting Discusses New Power Plant and Displacement Issues

आदिवासी संगठन व विस्थापितों ने बनायी रणनीति

चंद्रपुरा के झरनाडीह बस्ती में सोमवार को आदिवासी संगठन और विस्थापितों की बैठक हुई। बैठक में नए पावर प्लांट का स्वागत किया गया और अतिक्रमण तथा असामाजिक तत्वों से निपटने का निर्णय लिया गया। स्थानीय लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 4 Feb 2025 02:17 AM
share Share
Follow Us on
आदिवासी संगठन व विस्थापितों ने बनायी रणनीति

चंद्रपुरा। चंद्रपुरा के झरनाडीह बस्ती में सोमवार को आदिवासी संगठन व विस्थापितों की बैठक वरीय विस्थापित नेता श्यामलाल किस्कू की अध्यक्षता में की गई। संचालन दीनदयाल सिंह ने किया। डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल में लगने वाले नए पावर प्लांट का स्वागत किया गया। कहा गया कि कुछ लोग यहां पर अपने आप को विस्थापित के नाम पर अपनी रोटी सेंकना चाह रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कुछ दिन पहले डीवीसी के ऐश पौंड में छाई की ट्रांसपोर्टिंग में खलल डालने वाले असामाजिक तत्वों से कड़ाई से निबटने का निर्णय लिया गया। बैठक में यह मुद्दा भी उठा कि कुछ लोग डीवीसी की जमीन का अतिक्रमण कर दुकानदारी कर रहे हैं। श्यामलाल किस्कू व सीताराम मांझी ने कहा कि यहां के स्थानीय, आदिवासी व विस्थापित नए प्लांट के निर्माण में अपना पूरा सहयोग देंगे ताकि आने वाले समय में सभी को रोजगार मिल सके। तेजनारायण सिंह, अजीत कुमार टुडू, रामसुंदर सोरेन, पांडू मांझी, भुनेश्वर सोरेन, शंभू टुडू, अजय मरांडी, दुर्गाचरण सिंह, रवींद्र सोरेन, शिवा बास्के आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें