जाम से जूझते रहते विद्युत नगरी के लोग, अन्य समस्याएं भी विद्यमान
चंद्रपुरा के लोग पिछले साल मूलभूत सुविधाओं के अभाव में रहे। रेलवे क्रॉसिंग और अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या बनी रही। नल-जल योजना का लाभ नहीं मिला और कई परियोजनाएँ अधूरी रहीं। हालाँकि, 2024 में...
चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। विद्युतनगरी चंद्रपुरा के लोग बीते साल कई मूलभूत सविधाओं से वंचित रहे और इससे जूझते रहे। निमियामोड़ रेलवे क्रासिंग व बाजार क्षेत्र में डीवीसी की जमीन का अतिक्रमण की वजह से जाम से त्रस्त रहे। जब भी कोई मालगाड़ी गुजरी तो जाम लगना तय। न तो रेलवे ने इसका हल निकाला और न ही डीवीसी प्रबंधन ने ही। रेलवे की अंडरपास योजना यहां पर कहीं भी नजर नहीं आई। चंद्रपुरा जैसे बड़ी पंचायत को भी नल-जल योजना का लाभ नहीं मिल सका। करीब सात साल से चंद्रपुरा के लोग इस योजना से पानी आने का इंतजार कर रहे हैं। यहां पाइप लाइन का काम लगभग पूरा किया जा चुका है। अब नए सिरे से राजाबेड़ा में दामोदर नदी किनारे इसके लिए इंटेकवेल का निर्माण किया जा रहा है। नर्रा-बंदियो ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना भी अधूरी रही। डीवीसी की आवास संबंधी नीतियों के कारण कई रिटायर डीवीसीकर्मियों को न चाहते हुए भी डीवीसी आवास को छोड़ना पड़ा। दुगदा में बन रहे ग्रिड का काम भी पूरा नहीं हो सका।
डीसी ट्रेन चलने से मिली सुविधा: 2024 की सबसे बड़ी उपलब्धि भूमिगत आग की वजह से रेलवे द्वारा बंद कर दी गई चंद्रपुरा-धनबाद डीसी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू होना रहा। 10 जनवरी को इसका शुभारंभ चंद्रपुरा स्टेशन से किया गया था। इस ट्रेन के चलने से चंद्रपुरा से धनबाद तक के यात्रियों को सुविधा मिलने लगी। चंद्रपुरा में किसानों के हित के लिए बनी चंद्रपुरा एफपीओ का गठन किया गया जो जिले में प्रखंड का पहला एफपीओ रहा। घुटवे में हेल्थ सेंटर का जीर्णोद्धार, बुढ़ीडीह सड़क व दुगदा-नावाडीह पीडब्ल्यूडी रोड का निर्माण पूरा होना रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।