चंद्रपुरा में पड़ने वाले डुमरी के बूथों पर मतदान फीसद बेहतर
चंद्रपुरा के डुमरी विधानसभा में 78.56% मतदान हुआ। 37,962 वोटरों में से 29,823 ने वोट डाला। तेलो पश्चिमी पंचायत के बूथ 359 एनपीएस तेलीबांध में सबसे अधिक 86.71% मतदान हुआ, जबकि तेलो पूर्वी पंचायत के बूथ...
चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। चंद्रपुरा प्रखंड के डुमरी विधानसभा में पड़ने वाले पंचायत व वहां के बूथों पर खूब वोट बरसे। सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ ईश्वर दयाल महतो के अनुसार यहां पर मतदान का प्रतिशत 78.56 रहा। डुमरी क्षेत्र में 37,962 वोटरों में से 29,823 ने मतदान में भाग लिया। यहां के 9 पंचायतों की बात करें तो सबसे अधिक मतदान तेलो पश्चिमी पंचायत के बूथ संख्या 359 एनपीएस तेलीबांध में 86.71 प्रतिशत हुआ। जबकि सबसे कम मतदान 78.08 प्रतिशत तेलो पूर्वी पंचायत के बूथ संख्या 371 उमवि चड़री में हुआ। पूर्व मंत्री स्व जगरनाथ महतो व वर्तमान मंत्री बेबी देवी के गांव अलारगो के बूथ संख्या 345 उमवि अलारगो में 75.98, बूथ संख्या 346 में 79.08 तथा बूथ संख्या 347 में 83.97 प्रतिशत मतदान हुआ। चंद्रपुरा के अलारगो, नर्रा, पपलो, तानरानारी, बंदियो, तरंगा तेलो पूर्वी, पश्चिमी व तेलो मध्य में चुनाव प्रचार के दिन से लेकर मतदान के दिन तक उत्साह का माहौल था।
बेरमो के 67 बूथों में 65.85 प्रतिशत मतदान: चंद्रपुरा में बेरमो विधानसभा में पड़ने वाले 67 बूथों पर कुल 65.85 प्रतिशत मतदान हुआ। सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह सीओ नरेश कुमार वर्मा ने बताया कि यहां पर वोटरों की संख्या 57,939 थी जिसमें से 38,152 ने मतदान में भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।