Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोChandrapura Election Preparations Key Meeting Held for Voter Registration and Polling Officers

बूथों की समस्या को तत्काल दूर करने का उपाय करें

चंद्रपुरा में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी नरेश कुमार वर्मा ने 20 नवंबर को होने वाले विस चुनाव की तैयारी को लेकर सभी सेक्टर ऑफिसर और बीएलओ के साथ बैठक की। उन्होंने बूथों की जानकारी ली और समस्याओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 17 Nov 2024 04:43 PM
share Share

चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। चंद्रपुरा में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी नरेश कुमार वर्मा ने 35, बेरमो विस के चंद्रपुरा अंचल क्षेत्र में पड़ने वाले मतदान केंद्र संख्या 143 से 209 तक के सभी सेक्टर ऑफिसर, बीएलओ, पर्यवेक्षकों के साथ 20 नवंबर को होने वाले विस चुनाव व इसकी तैयारी को लेकर समीक्षात्मक बैठक की। सभी 65 बूथों की ताजा जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि यदि किसी बूथ पर कोई समस्या है तो उसे अविलंब संबंधित अधिकारी से संपर्क कर उसे दूर करने का उपाय करें। इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपस्थित सभी सेक्टर पदाधिकारी को सूचित किया गया कि अपने-अपने आवंटित बूथों का दौरा कर एएमएफ से संबंधी जानकारी अद्यतन कर लें। सभी कर्मियों को सीओ ने शांतिपूर्ण चुनाव कराने के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए। बैठक में मनोहर मांझी, अमित कुमार राउत, गणेश मांझी, नरेश कुमार महतो, आशीष कुमार शर्मा, अनिल कुमार गौतम, सुभाष चंद्र कुमार, मिन्हाजुद्दीन अंसारी, सविता देवी, प्रतिमा देवी, आशा देवी, नीलम देवी, मंजू देवी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें