बूथों की समस्या को तत्काल दूर करने का उपाय करें
चंद्रपुरा में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी नरेश कुमार वर्मा ने 20 नवंबर को होने वाले विस चुनाव की तैयारी को लेकर सभी सेक्टर ऑफिसर और बीएलओ के साथ बैठक की। उन्होंने बूथों की जानकारी ली और समस्याओं...
चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। चंद्रपुरा में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी नरेश कुमार वर्मा ने 35, बेरमो विस के चंद्रपुरा अंचल क्षेत्र में पड़ने वाले मतदान केंद्र संख्या 143 से 209 तक के सभी सेक्टर ऑफिसर, बीएलओ, पर्यवेक्षकों के साथ 20 नवंबर को होने वाले विस चुनाव व इसकी तैयारी को लेकर समीक्षात्मक बैठक की। सभी 65 बूथों की ताजा जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि यदि किसी बूथ पर कोई समस्या है तो उसे अविलंब संबंधित अधिकारी से संपर्क कर उसे दूर करने का उपाय करें। इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपस्थित सभी सेक्टर पदाधिकारी को सूचित किया गया कि अपने-अपने आवंटित बूथों का दौरा कर एएमएफ से संबंधी जानकारी अद्यतन कर लें। सभी कर्मियों को सीओ ने शांतिपूर्ण चुनाव कराने के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए। बैठक में मनोहर मांझी, अमित कुमार राउत, गणेश मांझी, नरेश कुमार महतो, आशीष कुमार शर्मा, अनिल कुमार गौतम, सुभाष चंद्र कुमार, मिन्हाजुद्दीन अंसारी, सविता देवी, प्रतिमा देवी, आशा देवी, नीलम देवी, मंजू देवी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।