प्लस टू उच्च विद्यालय चंदनकियारी में मनचाहा विषय में नहीं हो रहा है इंटर में नामांकन
चंदनकियारी।प्रतिनिधिप्लस टू उच्च विद्यालय चंदनकियारी में मनचाहा विषय में नहीं हो रहा है इंटर में नामांकनप्लस टू उच्च विद्यालय चंदनकियारी में मनचाहा वि
कारो जिले के प्लस टू उच्च विद्यालय चंदनकियारी को सरकार,जिला प्रशासन विभाग की ओर से आदर्श विद्यालय वर्ष 2019 में बना दिया गया है। परंतु यहां पढ़ने के लिए इंटर में मनचाहा विषय में नामांकन नहीं ले सकते हैं। यदि कोई छात्र छात्रा इस स्कूल में नामांकन कराना चाहते हैं तो उन्हें उसी विषय में नामांकन मिलेगा जिस विषय के शिक्षक पदस्थापित हैं। विद्यालय प्रबंधन का मानना है कि वैसे विषय जिसके टीचर नहीं हैं उस विषय में नामांकन कर लेते हैं तो बच्चे का रिजल्ट संतोषजनक न रहने पर प्रधानाचार्य का वेतन रोका जाएगा। फिलहाल शिक्षक न रहने के कारण छात्र अपने इच्छा के अनुरूप विषय में पठन पाठन नहीं कर पा रहे हैं। जो चंदनकियारी के लिए अच्छी बात नहीं है। हालांकि प्रिंसिपल ने हर विषय में नामांकन लेने की बात कही है। आनेवाले सत्र में इसी स्कूल को उत्कृष्ट स्कूल के रूप में विकसित करते हुए सीबीएसइ बोर्ड के तहत अंग्रेजी माध्यम से पठन पाठन प्रारंभ करने की योजना है।
विद्यालय में छात्र शिक्षकों की स्थिति: प्लस टू उच्च विद्यालय चंदनकियारी में कक्षा नवम में 5 सेक्सन में 390 छात्र छात्राएं नामांकित है। जबकि दशम वर्ग में सात सेक्सन में 44 छात्र छात्राएं नामांकित है। इसी प्रकार क्लास इलेवन में छ: सेक्सन में 321 छात्र छात्राएं नामांकित हैं जबकि बारहवीं कक्षा में आठ सेक्सन में 475 छात्र छात्राएं अध्ययनरत हैं। 26 सेक्सन के छात्र छात्राओं के लिए 22 कमरे हैं जिसके कारण छात्र छात्राओं को बैठने के लिए वर्गकक्ष की जरूरत है। इसी प्रकार नवम व दशम के लिए 8 शिक्षक हैं जबकि इंटर कक्षा के लिए 11 शिक्षक पदस्थापित हैं। तीन लैब सहायक और दो सहायक के साथ साथ वोकेशनल कोर्स के शिक्षक रहने की बात है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।