कदुआभीटा में यात्रा मेला आयोजित
कदुआभीटा में यात्रा मेला आयोजित कदुआभीटा में यात्रा मेला आयोजितकदुआभीटा में यात्रा मेला आयोजितकदुआभीटा में यात्रा मेला आयोजितकदुआभीटा में यात्रा मेला
चंदनकियारी के कदुआभीटा में हर साल की भांति इस साल भी मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में यात्रा मेला आयोजित किया गया। गांव के सुख शांति समृद्धि खुशहाली के लिए आयोजित इस मेले में काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। ये मेला हर साल बंगला पंजी के अनुसार चार माघ को आयोजित किया जाता है। कुल की परंपरा पर आधारित यह मेला आस्था का केंद्र पर आधारित है जिसमें उबलते तेल से चावल के आटा का पुआ बनाया जाता जिसमें उबलते तेल में हाथ डालकर उठाया जाता है। ग्राम देवता, कुल देवता, के साथ साथ गांव के खुशहाली, मानव पशु के निरोग रहने, बेहतर फसल का उत्पादन के लिए यात्रा के रूप में ये त्यौहार मनाया जाता है। इसमें पूजा जनजातीय रीति रिवाज से होती है । गांव में ये त्यौहार ग्राम देवता का सम्मान में आयोजित किया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।