Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsChandanKiyari Police Investigates Night Burglary in Gundri Village

गुंडरी चोरी के मामले में संदिग्धों से पूछताछ ,पुलिस ने उदभेदन का दावा किया

चंदनकियारी।प्रतिनिधिगुंडरी चोरी के मामले में संदिग्धों से पूछताछ ,पुलिस ने उदभेदन का दावा कियागुंडरी चोरी के मामले में संदिग्धों से पूछताछ ,पुलिस ने उ

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 4 Jan 2025 11:09 PM
share Share
Follow Us on

गुंडरी में गुरूवार की रात हुई चोरी के मामले में चंदनकियारी पुलिस ने पहुंचकर शनिवार को गांव में पहुंचकर कुछ लोगों से पूछताछ किया। साथ ही दावा किया कि जल्द ही मामले का उदभेदन कर दिया जाएगा। चंदनकियारी थाना क्षेत्र के सिमुलिया पंचायत अंतर्गत गुंडरी गांव में गुरूवार की रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया था और दो घरो में हाथ साफ किया था। जबकि एक घर मे चोरी करने में सफलता नहीं मिली और एक गृह स्वामी को बाहर से बंद कर घटना को अंजाम दिया। जब तक गृह स्वामी को कुछ जानकारी होता तबतक चोर सबकुछ लेकर भाग चुके थे। गृह स्वामी संपूर्ण पांडेय के अनुसार वे गुरूवार की रात को घर के अन्य कमरा में सोए हुए थे। गृहस्वामी जिस घर मे सोये थे उसे बाहर से बंद कर दिया। साथ ही अन्य दो कमरो को तोड़कर नगदी समेत सोना चांदी के जेवरात चोरी कर ली हैं। चोरो ने घर के दो बक्सा को घर से लगभग पांच सौ मीटर दूर एक मैदान में ले जाकर दो बक्सा को तोड़कर कपड़ा समेत जमीन का कागजात एवं अन्य सामान ले भाग हैं। साथ ही घर के अलमीरा को तोड़कर अलमीरा में रखा हुआ लगभग पचास ग्राम सोना व पांच सौ किलो चांदी, तीन सौ पीस धोती साड़ी तथा नगद अस्सी हजार रुपया के अलावा दो ट्रंक में लगभग ढाई क्विंटल कांसा एवं पीतल के बर्तन ले भाग हैं।

गृह स्वामी ने कहा कि जब भोर तीन बजे नींद टूटी तो देखे की बाहर से दरबाजा को बांध दिया हैं। वे दरवाजा को तोड़कर निकाला तो हैरान रह गया। इसकी सूचना तुरंत पंचायत के मुखिया के अलावा आसपास के लोगो को दी। मुखिया द्वारा चंदनकियारी थाना को सूचना दी गई। जहां चंदनकियारी पुलिस पंहुचकर जांच पड़ताल की। वहीं दूसरी घटना झारखंड पुलिस शिव शंकर पांडेय के घर मे भी चोरो ने हाथ साफ किया जो जामताड़ा में पदस्थापित हैं। शिवशंकर के घर में भी चोरों ने नगदी समेत लगभग तीन लाख रुपये की समान चुराया है जबकि उसी गांव के त्रिवेणी माहथा के घर को भी बाहर से बंद कर चोरी का प्रयास किया। जब त्रिवेणी माहथा को कुछ हलचल होने की जानकारी हुई तो वे भी बाहर निकलने का प्रयास किया। जहां उनका भी घर बाहर से बंद मिला। वे घर से हो हल्ला किया तो उनका आवाज सुनकर चोर भाग निकलने। थाना प्रभारी सरज कुमार ने बताया कि घटना का जल्द उदभेदन होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें