Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsChandankiyari Police Achieves Major Successes in Crime Detection in 2024

चंदनकियारी पुलिस के लिए उपलब्धियों का वर्ष रहा 2024

चंदनकियारी पुलिस के लिए उपलब्धियों का वर्ष रहा 2024यों भरा वर्ष रहा। जून 2024 में आठ अलग अलग वाहनों से 75 जानवार को जप्त करते हुए जिम्मेनामा पर ग्रामी

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 15 Jan 2025 12:44 AM
share Share
Follow Us on

चंदनकियारी में अपराधिक घटनाओं के उदभेदन में पुलिस के लिए वर्ष 2024 विशेष उपलब्धियों भरा वर्ष रहा। जून 2024 में आठ अलग अलग वाहनों से 75 जानवार को जप्त करते हुए जिम्मेनामा पर ग्रामीणों को सौंपकर गौ वंश तस्करी के बड़े कारोबार का उदभेदन कर उक्त कार्य में शामिल सभी लोगों को जेल भेजा गया। इस प्रकार बरमसिया ओपी जो बंगाल से सटा इलाका है। उसे होकर लंबे समय से चल रहा गौ वंश तस्करी का धंध समाप्त हुआ। इस संबंध में चंदनकियारी थाना कांड संख्या 109/24दर्ज कर घंघे से जुड़े लोगों को सबक सिखाने का काम किया। अगस्त 2024 में चंदनकियारी प्रखंड के बरमसिया ओपी क्षेत्र के झालबड़दा कुम्हारडीह में वर्षों से चल रहे मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफौड करके सरगना में संलिप्त अपराधियों को न केवल जेल भेजा गया बल्कि अलग अलग ब्रांडेड कंपनी के रेपर,बोतल का उपयोग करके बनाया गया लगभग तीन हजार से अधिक बोतल शराब जप्त किया गया। चंदनकियारी थाना कांड संख्या 153/24 दर्ज कर एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल किया गया। इधर चंदनकियारी थाना के सुभाष चौक ब्लॉक रोड से नवम्बर महिने में एचडीएफसी बैंक का एटीएम को काटकर अज्ञात चोंरों ने ले गया। दिन रात एक करते हुए गठित टीम ने लगभग एक महिने के बाद काटा गया एटीएम को बरामद करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। इस मामले में कुछ अपराधी जेल भेजे गए हैं और कुछ की तलाशी जारी है। पोक्सो एक्ट के मामले में डेढ़ साल से फरार एक अपराधी को जेल भेजा गया है। हालांकि बाइक चोरी,छिटपुट चोरी जैसे छोटे छोटे मामले का उदभेदन अभी तक हुआ नहीं है लेकिन पुलिस का दावा है कि एक एक मामले का उदभेदन होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें