Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोChandankiyari Peace Committee Meeting Ensures Smooth Durga Puja Celebration

चंदनकियारी में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

चित्र परिचय,चंदनकियारी एक: शांति समिति की बैठक में उपस्थित बीडीओ चंदनकियारी में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजितचंदनकियारी में दुर्गा पू

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 29 Sep 2024 12:04 AM
share Share

चंदनकियारी थाना परिसर में दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। मुख्य रूप से उपस्थित बीडीओ चंदनकियारी राजीव कुमार सिंह ने कहा सभी पूजा कमेटी का सहयोग के लिए हम प्रशासन,पुलिस हर समय तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के गाइड लाइन में जिन 29 बिंदुओं का जिक्र किया गया है उसका अनुपालन करते हुए शांति पूर्ण ढ़ंग से पूजा संपन्न कराने की अपील की। बिजली साज सज्जा,पंडाल,अग्निशमन,पुरूष महिला का अलग अलग गेट,सीसीटीवी,सांस्कृतिक कार्यक्रम,विर्सजन का रूट,कमेटी के पदराधिकारियों की सूची समेत अन्य जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को उपलब्ध कराने की अपील की गई। इसके पूर्व उपस्थित सदस्य जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष देवाशिष मंडल ने चंदनकियारी में अधिकांश जगहों पर पूजा मंदिर में आयोजित होने के साथ साथ सभी वर्गो का हर संभव अधिक से अधिक सहयोग मिलने की बात को रखा। थाना प्रभारी सरज कुमार ने सभी कमेटी को सरकार का गाइड लाइन के साथ साथ कमेटी को जो घोष्णा पत्र जमा करना है उसका प्रपत्र उपलब्ध कराया। चंदनकियारी में कुल 11 पूजा कमेटी में मात्र एक लाइसेंसी रहने एवं शेष गैर लाइसेंसी रहने की बात सामने आया। मौके पर इंसपेक्टर द्वारिका मंडल,अनुकुल ओझा,अमियो ओझा,हरेन्द्र नाथ माहथा,बिरंची माहथा,दिनेश माहथा,बिनोद गोरांई,मिनहाज अंसारी,खलील अंसारी,मुन्ना अंसारी,लक्ष्मण रेवानी,समेत अन्य गणमान्य सदस्यगण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें