Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोChandankiyari Panchayat Camps to Begin from August 30 under Aapki Yojana - Aapki Sarkar - Aapke Dwar Program

चंदनकियारी के ग्राम पंचायत शिविर तीस अगस्त से होगा शुरू

चंदन कियारी के ग्राम पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम तीस अगस्त से प्रारंभ किया जायेगा चंदनकियारी के ग्राम पंचायत शिविर तीस अगस

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 28 Aug 2024 12:07 AM
share Share

चंदनकियारी के ग्राम पंचायत में शिविर तीस अगस्त से प्रारंभ किया जाएगा। इस संबंध में प्रखंड कार्यालय से कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2023 -24 में आयोजित आपकी योजना - आपकी सरकार - आपके द्वार कार्यक्रम की सफलता तथा उपयोगिता को देखते हुए पुनः 30 अगस्त से 15 सितम्बर तक चंदनकियारी प्रखंड के सभी पंचायतों में इस कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजन किया जाना है। इसके लिए कार्यालय प्रखंड विकास पदाधिकारी, चंदनकियारी से आदेश जारी किया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड के बाटबिनोर व नयावन पंचायत भवन से 30 अगस्त से की जाएगी। इसी तरह 31 अगस्त को सिलफोर व अमलाबाद पंचायत भवन में ,1 सितंबर को सियालजोरी पंचायत भवन क्षितिज स्कूल के सामने व देवग्राम पंचायत के मवि देवग्राम में ,2 सितंबर को महाल पश्चिमी पंचायत भवन ,महाल पूर्वी पंचायत भवन तथा शिवबाबूडीह के प्राथमिक विद्यालय झरना में , 3 सितंबर को भोजूडीह पूर्वी व पश्चिमी पंचायत भवन में, 4 सितंबर को पोलकिरी पंचायत भवन व मामला के उमवि माढरा में ,5 सितंबर को सिमुलिया व लाघला पंचायत भवन में, 6 सितंबर को बोगूला के उमवि व सहारजोडी पंचायत भवन में, 7 सितंबर को चंदनकियारी पश्चिमी व पूर्वी पंचायत भवन में 8 सितंबर को बडाजोर व साबडा पंचायत भवन में तथा चंद्रा पंचायत के उत्क्रमित उवि चंद्रा में ,9 सितंबर को कुमीरडोबा पंचायत भवन व लालपुर पंचायत भवन के सामने ,10 सितंबर को नवडीहा ,बांसतोडा व कुसुमकियारी पंचायत भवन में, 11 सितंबर को अमाईनगर पंचायत भवन व बोरियाडीह के उवि बरमसिया में ,12 सितंबर को अडिता के उमवि बहादुरपुर,दामुडीह के मवि दामुडीह व झालबरदा पंचायत भवन में ,13 सितंबर को कालिकापुर पंचायत के प्रावि कनकचास ,आद्राकुडी के मवि में ,14 सितंबर को फुसरो पं भवन व लंका पं भवन के सामने तथा 15 सितम्बर को खेडाबेडा पं भवन व गम्हरिया पंचायत के उउवि बडदा में शिविर आयोजित किया जाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें