चंदनकियारी :प्रभार के भरोसे चल रहा दहै प्रखंड सह अंचल कार्यालय
चंदनकियारीचंदनकियारी :प्रभार के भरोसे चल रहा दहै प्रखंड सह अंचल कार्यालय चंदनकियारी :प्रभार के भरोसे चल रहा है प्रखंड सह अंचल कार्यालयचंदनकियारीचंदनकि
बोकारो जिले का प्रखंड सह अंचल कार्यालय चंदनकियारी वर्तमान समय में प्रभार के भरोसे चल रहा है जिसके कारण न जनता के कार्य प्रभावित हो रहा है बल्कि अतिरिक्त कार्य को खानापुर्ती की भांति निर्वहन करने की एक परिपाटी सी चल रही है। जनता से जुड़ा हुआ कार्यालय जहां सुपरवाइजर,प्रखंड आपुर्ती पदाधिकारी,सीडीपीओ,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी,प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी,प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी,व्यापार मंडल के प्रबंधक,प्रखंड कृषि पदाधिकारी,समेत कनीय लिपिक,प्रखंड नाजिर,अंचल नाजिर जैसे महत्वपूर्ण जिम्मेवारी प्रभार में चल रहा है । सबसे आश्चर्य की बात तब होती है जब एक सुपरवाइजर स्तर के पद का दायित्व किसी पंचायत सेवक,जन सेवक रोजगार सेवक को करने का प्रभार दे दिया जाता है। जिसके कारण उनके स्तर से संबंधित सुपरवाइजर का काम सही ढ़ंग से हो नहीं पाता है । आखिर होगा भी कैसे क्योंकि जिन्हें सुपरवाइजर का दयित्व दिया जाता है वे प्रतियोगिता परीक्षा पास करके पहुंचते हैं या फिर लंबे अनुभव के बाद प्रमोशन से आते हैं परंतु अभी चंदनकियारी के मामले ऐसा नहीं यहां जन सेवक को प्रखंड कल्याण पदाधिकारी,प्रखंड का लिपिक बनाकर काम लिया जा रहा है जबकि उनकी नियुक्ति कृषि कार्य में सरकार की योजना की जानकारी,खाद बीज,धान क्रय,बीज,खाद की समुचित व्यवस्था के लिए हुई है। वहीं प्रखंड आपुर्ती पदाधिकारी का पद रिक्त है ,सीडीपीओ का पद रिक्त है ,अभी सीओ चंदनकियारी सीडीपीओ,बीएसओ के अतिरिक्त प्रभार में हैं। सहायक गोदाम प्रबंधक के पद पर एक जन सेवक को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी का पद रिक्त है। एक एक राजस्व कर्मचारी दो दो हल्का के राजस्व संबंधि कार्य निष्पादन का दयित्व है जिसके कारण उन्हें कार्य का बोझ महसूस होता है और सही ढ़ंग से कार्य का निष्पादन कर नहीं पाते है। इसी प्रकार पंचायत सेवक,जन सेवक,कनीय लिपिक,वरीय लिपिक ,चालक,अनुसेवक,आमीन,चैनमैन जैसे महत्व पूर्ण पद रिक्त है यदि कुछ पदस्थापित हैं तो उनके जिम्मे बहुत पंचायत,राजस्व ग्राम,हल्का का काम का बोझ है। हालांकि राज्य सरकार ने रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्राथमिकता की बात की है । इस संबंध में पदाधिकारी ने बताया कि कार्यालय में सुपरवाइजर,सहायक,कर्मचारी समेत अन्य पद रिक्त रहने की जानकारी जिला के साथ साथ राज्य मुख्यालय को भी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।