चंदनकियारी में 23 पंचायत सेवकों का कार्यक्षेत्र बदला गया
चंदनकियारी।प्रतिनिधिचंदनकियारी में 23 पंचायत सेवकों का कार्यक्षेत्र बदला गयाचंदनकियारी में 23 पंचायत सेवकों का कार्यक्षेत्र बदला गयाचंदनकियारी में 23
चंदनकियारी। बीडीओ चंदनकियारी अजय कुमार वर्मा ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से जनकल्याणकारी योजनाओं में तेजी लाने के लिए प्रखंड के अलग अलग पंचायतों में कार्यरत 23 पंचायत सेवकों का अलग अलग सभी 38 ग्राम पंचायतों में किया। नकुल रविदास को कुमीरडोवा,लालपुर पंचायत का पंचायत सेवक बनाया गया इसी प्रकार घल्टु प्रमाणिक सिलफोर, भरत लाल प्रसाद अमायनगर, बोरियाडीह, स्नेहा कुमारी बाटबिनोर, चंडी कुमार शर्मा देवग्राम, चन्द्रा, कुमारी कौशल्या बोगुला, अरविंद कुमार अमलाबाद, महाल पुर्वी, दिव्या रानी प्रजापति सिमुलिया,समीत कुमार घोष दामुडीह,झालबड़दा,शुभम कुमार बड़ाजौर, गम्हारिया, सिर्ती कुमारी साबड़ा, माढ़रा, राहुल कुमार अड़िता, कलिकापुर, भुदेव गोरांई कुसुमकियारी, फूसरो सोनी कुमारी सियालजौरी, निधि कुमारी सहारजौरी, आशिष कुमार माहथा शिवबाबुडीह,भोजूडीह पश्चिमी,बिशाल कुमार पाठक नयावन, भोजूडीह पुर्वी, मेराज अंसारी, नवडीहा, बांसतौड़ा, बिनोद कुमार दास लंका, खेड़ाबेड़ा, विकास कुमार भुषण चंदनकियारी पुर्वी, चंदनकियारी पश्चिमी, पप्पु कुमार गोस्वामी लाघला, पोलकिरी,कुमारी शालिनी आद्रकुड़ी, शर्मिष्ठा कुमारी महाल पश्चिमी पंचायत में पंचायत सचिव का कार्य का निष्पादन करेगें। बीडीओ ने 10 दिसम्बर को जारी आदेश में दो दिनों के अंदर प्रभार आदान प्रदान कर डिजिटल हस्ताक्षर अद्यतन कराने का आदेश दिया है। ट्रांसफर करने की सूचना जिला पंचायती राज बोकारो, जिला संख्यिकी बोकारो के साथ साथ बीपीआरओ, लेखापाल समेत अन्य को दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।