चंदनकियारी के लिए खास उम्मीदों से भरा वर्ष होगा 2025
चंदनकियारी के लिए खास उम्मीदों से भरा वर्ष होगा 2025चंदनकियारी के लिए खास उम्मीदों से भरा वर्ष होगा 2025चंदनकियारी के लिए खास उम्मीदों से भरा वर्ष होग
बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखंड के लिए आनेवाला वर्ष 2015 खास उम्मीदों से भरा वर्ष होगा। राज्य में इंडिया गठबंधन की प्रचंड बहुमत की सरकार बनने के साथ साथ चंदनकियारी से रिकार्ड मतों से सत्ता पक्ष विधायक की जीत दर्ज होने के बाद लोगों की काफी उम्मीदें है। अब चंदनकियारी में मौजूद समस्याओं के समाधान की उम्मीद है। चंदनकियारी के पूर्वी पश्चीमी सहित अन्य पंचायतों में पानी की व्यवस्था दुरूस्त होगी। इसके साथ ही वर्ष 2015 से बंद पर्वतपुर कोलब्लॉक जेएसडब्लू को मिलने के बाद राज्य सरकार से एनओसी मिलने के साथ चालू होने की उम्मीदें है। इसके अलावे वर्ष 2008 से बंद पड़ी अमलाबाद कोलयरी मंगलम कंपनी को मिलने के बाद मंगलम कंपनी ने साफ सफाई प्रारंभ किया। अगल बगल के आम जनों का उम्मीद है कि अब अमलबाद कोलयरी चालू होगा। जहां प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर मिलेगें। विगत 16 साल से वीरान पड़ी एरिया अमलाबाद में चहलकदमी बढ़ेगा और एरिया गुलजार होगा। पंचायत सचिवालय,प्रखंड मुख्यालय में पदाधिकारी,कर्मचारी नियमित बैठकर जनता के कार्यों का निष्पादन करेगें। राइट टू सर्विस एक्ट के तहत सभी सरकारी काम होगें। स्वास्थ्य,शिक्षा,पशुपालन,आपूर्ति,पेयजल एवं स्वच्छता,बिजली के साथ साथ सीओ, बीडीओ आवासन रहकर जनता के समस्या का समाधान करेगें। वैसे गांव जहां संपर्क पथ नहीं हैं वहां रोड बनेगा,वर्षों से संपर्क पथ के अभाव में बेकार पड़े पुल को संपर्क पथ बनाकर उपयोग में लाया जाएगा। नल जल योजना के लिए तैयार हो रहे हैं जल मीनार बनकर तैयार हो जाएंगें और घरों तक पानी पहुंचना शुरू हो जाएगा। गवाई बराज योजना में जहां जहां काम अधूरे हैं उसे पूरा कर नहर में जल प्रवाहित करके किसानों के खेतों तक पहुंचेगा। इसके अलावे अन्य कई महत्वपूर्ण काम होने की उम्मीदें है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।