Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोCCL Employee Accused of Misconduct Locals Protest in Gomia

महिला के साथ सीसीएलकर्मी ने किया अभद्र व्यवहार

गोमिया में स्वांग हजारी मोड़ पर एक सीसीएलकर्मी द्वारा महिला के साथ अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया। महिला के परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा किया और सीसीएलकर्मी को घेर लिया। वह दुकान के अंदर भाग गया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 12 Nov 2024 12:36 AM
share Share

गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वांग हजारी मोड़ में देर शाम एक सीसीएलकर्मी द्वारा एक महिला के साथ अभद्र व्यवहार और अश्लील भाषा का प्रयोग करने का मामला सामने आया। ऐसे में महिला के परिजनों और उनके आस पास के निवासियों ने हजारी मोड़ में आकर जमकर हंगामा किया। सीसीएलकर्मी को सबक सिखाने के लिए उसे घेरे में ले लिया। हालांकि मौका देखकर सीसीएलकर्मी हजारी मोड़ के लेडिस कॉर्नर दुकान के अंदर भाग कर अपने को सुरक्षित कर लिया। बावजूद महिला के परिजन और ग्रामीणों ने लगभग एक घंटे तक दुकान से बाहर निकालने के लिए खूब बवाल काटा। तभी स्थानीय थाना को सूचना मिली। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पेट्रोलिंग पार्टी घटनास्थल में पहुंचकर मामले को शांत कराया। आगे की कार्रवाई की जा रही थी। महिला के परिजनों ने कहा कि अभद्र व्यवहार बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कहा कि महिलाएं आज सुरक्षित नहीं रह गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें