ढोरी प्रक्षेत्र की अमलो को मॉडल माइंस बनाने की योजना है : सीएमडी
सीसीएल सीएमडी ने अमलो माइंस का किया निरीक्षण, अधिकारियों को चालू वित्तीय वर्ष में दिये गये उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया

सीसीएल सीएमडी निलेन्दु कुमार सिंह सोमवार को बेरमो कोयलांचल पहुंचे। सीसीएल के ढोरी प्रक्षेत्र के एएडीओसीएम यानी अमलो परियोजना का दौरा किया। कहा कि लक्ष्य के अनुसार उत्पादन और कोयले का सम्प्रेषण करना है। यह भी कहा कि अमलो परियोजना को मॉडल माइन बनाने की योजना है। इसके मद्देनजर ही अमलो माइंस फेस का घंटों निरीक्षण किया गया। उत्पादन के मामले में ढोरी प्रक्षेत्र बेहतर कर रहा है। अमलो परियोजना भी ठीक-ठाक है। अमलो माइंस पहुंचकर आउटसोर्सिंग तथा डिपार्टमेंटल उत्पादन कार्य देखा गया। इसके बाद ढोरी रेलवे साइडिंग गये तथा साइडिंग के प्लेटफार्म में हो रही रैक लोडिंग की जानकारी ली। संबंधित अधिकारियों को हर हाल में चालू वित्तीय वर्ष में दिये गये उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया।
साथ ही उन्होंने अधिकारियों को अमलो परियोजना से बेहतर कोयला उत्पादन की तैयारी में लगने को कहा। कहा कि सीसीएल के 14 प्रक्षेत्र से चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए एक सौ दस मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा नई परियोजना के विस्तार पर भी विचार किया जा रहा है। कहा कि ढोरी प्रक्षेत्र के अमलो माइंस के हाईवाल माइनिंग के तहत नई तकनीक से इस वर्ष 3 लाख टन कोयला उत्पादन किया जाएगा। कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में उत्पादन लक्ष्य हर हाल में पूरा करना है।
ढोरी जीएम रंजय सिंहा, एसओ माइनिंग मनोज पाठक, अमलो पीओ राजीव सिंह, एसओ ईएंडएम जी मोहंती, एसओ सिविल मनोज कुमार, एसओएक्स यूके पासवान, एरिया सेफ्टी ऑफिसर मनोज कुमार सिंह, सेल ऑफिसर विवेक सिंह, कार्मिक प्रबंधक अभिषेक सिंहा, पीई एससी सिंहा और अकबर आलम, प्रभारी मैनेजर उमेश कुमार, माइंस इंचार्ज संतोष कुमार तथा मजदूर नेता गणेश मल्लाह, इनमोसा नेता जयराम सिंह सहित आनंद विश्वकर्मा, प्रमोद सिंह कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।