बिरसा सशिविमं में प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन
चंद्रपुरा के बिरसा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सीबीएसई द्वारा एक दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन हुआ। इसका उद्देश्य शिक्षकों की शैक्षणिक दक्षता बढ़ाना और बच्चों के शैक्षणिक वातावरण को सुदृढ़...
चंद्रपुरा। बिरसा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चंद्रपुरा में सीबीएसई नई दिल्ली द्वारा एक दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया। बच्चों के शैक्षणिक वातावरण को और सुदृढ़ बनाने व शिक्षकों को शैक्षणिक कार्यों में और निपुण करने के उद्देश्य से सीबीएसई इसका आयोजन करता है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत इस प्रशिक्षण में विद्यालय के आचार्य/दीदी को मुख्य बिंदुओं से अवगत कराया गया। आचार्य श्रीकांत विश्वकर्मा, हरि कृष्ण हलदर, सोनी कुमारी महतो एवं शुक्ला सुपकार को सीबीएसई रिसोर्स पर्सन के रूप में चुना गया है। प्रशिक्षण के उपरांत सभी को प्रमाण पत्र दिया गया। प्रधानाचार्य शर्मिला सिंह ने सभी को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।