सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं व 12वीं कक्षा की डेटसीट की जारी
10 वीं व 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से होगी शुरूसीबीएसई बोर्ड ने 10 वीं व 12 वीं कक्षा डेटसीट किया जारीसीबीएसई बोर्ड ने 10 वीं व 12 वीं कक
सीबीएसई बोर्ड की ओर से वर्ष 2025 बोड्र परीक्षा के आयोजन को लेकर छात्रों के लिए डेट सीट जारी कर दिया है। जिसमें 10 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा व 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए सीबीएसई के जिला कोर्डिनेटर सह चिन्मया विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्माने बताया कि 10 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2025 से शुरू होगी। छात्रों की सुविधा को देखते हुए विभिन्न विषय की परीक्षा को लेकर परीक्षा की तिथि में गैप दिया गया है। जिसमें 15 फरवरी को पहली परीक्षा अंग्रेजी विषय, 20 फरवरी को साइंस विषय, 22 फरवरी को संस्कृत विषय, 25 फरवरी को सामाजिक विज्ञान विषय, 28 फरवरी को हिंदी विषय का, 10 मार्च को मैथ्स विषय व 18 मार्च को अंतिम परीक्षा एआई विषय की परीक्षा ली जाएगी। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा का आयोजन जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्र में सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी। जबकि बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को सुबह 9.30 बजे तक जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना अनिवार्य होगा। इसी प्रकार से 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का भ्ज्ञी आयोजन 15 फरवरी से शुरू होगी। जिसमें 15 फरवरी को पहली परीक्षा पिऊजिकल एजुकेशन विषय की परीक्षा ली जाएगी। 21 फरवरी को फिजिक्स विषय, 27 फरवरी को केमेस्ट्री विषय, 8 मार्च को मैथ्स विषय, 11 मार्च को इंगलिश विषय, 15 मार्च को हिंदी विषय, 25 मार्च को बॉयोलोजी विषय व 29 मार्च को कंप्युटर साइंस विषय की परीक्षा ली जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।