ओरिएंटल फाउंडेशन स्कूल में दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम शुरू
चित्र परिचय:- जैनामोड़ 01:दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम शामिल लोग।ओरिएंटल फाउंडेशन स्कूल में दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम शुरूओरिएंटल फाउंड
जैनामोड़। दी ओरिएंटल फाउंडेशन स्कूल मोहनडीह में शनिवार से सीबीएसई ने दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में चिन्मया विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा, रिसोर्स पर्सन अनुराधा सिंह व संजीव कुमार चक्रवती उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान क्लासरूम मैनेजमेंट पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. अमीर हुसैन ने स्वागत भाषण के दौरान क्षमता निर्माण पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में स्कूल के चेयरमैन मुश्ताक अहमद, मैनेजर अशीया खातून, शिक्षक व 60 प्रतिभागियों की उपस्थिति रही। दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों को कक्षा प्रबंधन के नवीनतम तरीकों और तकनीकों से अवगत कराया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन अमित कुमार वर्णवाल ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।