Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsCBSE Conducts Class 10 and 12 Board Exams in Bokaro Amidst High Attendance

सीबीएसई 10 वीं की संस्कृत विषय का प्रश्न पत्र रहा आसान

सीबीएसई 10 वीं की परीक्षा में 3 हजार 544 परीक्षार्थी हुए शामिल सीबीएसई 10 वीं की संस्कृत विषय का प्रश्न पत्र रहा आसानसीबीएसई 10 वीं की संस्कृत विषय का

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 23 Feb 2025 01:06 AM
share Share
Follow Us on
सीबीएसई 10 वीं की संस्कृत विषय का प्रश्न पत्र रहा आसान

बोकारो, प्रतिनिधि। सीबीएसई की ओर से 10 वीं कक्षा व 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा शुनिवार को भी आयोजित की गई। 10 वीं व 12 वीं कक्षा की परीक्षा को लेकर जिले में कुल 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सुबह 9 बजे से ही जिले के सभी परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी को प्रवेश दिया गया। जबकि सुबह 8.30 बजे से ही 10 वीं कक्षा के छात्र-छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ जमा होने लगे थे। वहीं 10 वीं व 12 वीं कक्षा की एकसाथ परीक्षा होने के कारण विभिन्न परीक्षा केंद्र में काफी भीड़ देखी गई। जबकि 10 वीं संस्कृत क्मयुनिटिव विषय की परीक्षा में 1 हजार 742 परीक्षार्थी शामिल हुए व 5 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं 10 वीं कक्षा के स़स्कृत कोर विषय की परीक्षा में कुल 1802 परीक्षार्थी शामिल हुए व 12 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

12 वीं कक्षा की बीजनेस स्टडी विषय की परीक्षा में कुल 1664 परीक्षार्थी शामिल हुए व 18 परीक्षर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के क्रम में सभी छात्र-छात्राओं का एडमीट कार्ड की जांच भी की गई। परीक्षा देने के बाद परीक्षर्थियों ने बताया इस बार सीबीएसई 10 वीं कक्षा में संस्कृत विषय का प्रश्न इस बार आसान रहा। बोकारो के सिटी को-ऑर्डिनेटर सह चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा ने बताया शुक्रवार की परीक्षा बहुत ही शांतिपूर्ण वातावरण में सुचारू रूप से कदाचार मुक्त आयोजित की गई। लगभग सभी छात्र-छात्राएं समय पर उपस्थित थे। परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के बाद सुबह 10 बजे सभी परीक्षार्थी को उत्तरपुस्तिका दी गई। इसके बाद 10.15 बजे फिजिक्स का प्रश्न पत्र पढ़ने को दिया गया। जबकि संस्कृत विषय व बीजनेस स्टडी विषय का लिखित परीक्षा सुबह 10.30 बजे शुरू हो गई। परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने पर छात्रों ने बताया कि इस बार का प्रश्न आसान रहा व सभी प्रश्न संतुलित रहने के कारण उसे बनाने में ज्यादा समय नहीं लगा। संस्कृत विषय की परीक्षा में कुल 18 प्रश्न पूछे गए पर सभी प्रश्न को आसानी से हल कर पाए। वहीं बीजनेस स्टडी विषय का प्रश्न भी ज्यादा कठिन नहीं रहने से उसे समय पर हल कर पाया। कई छात्रों ने बताया इस बार बीजनेस स्टडी का चार से पांच प्रश्न काफी कठिन रहने से उसे बनाने में परेशानी हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें