Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोCamp will be set up to resolve survey settlement error Commissioner

सर्वे सेटेलमेंट त्रुटि निराकरण के लिए लगेगा शिविर : आयुक्त

चास-चंदनकियारी में सर्वे सेटेलमेंट में व्याप्त त्रुटि के निराकरण के लिए अलग-अलग ग्राम पंचायतों में भू बंदोबस्त विभाग के पदाधिकारी व कर्मी शिविर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 6 April 2021 10:50 PM
share Share

चास-चंदनकियारी में सर्वे सेटेलमेंट में व्याप्त त्रुटि के निराकरण के लिए अलग-अलग ग्राम पंचायतों में भू बंदोबस्त विभाग के पदाधिकारी व कर्मी शिविर आयोजित रैयत की समस्या सुनेंगे और कागजात की जांच के बाद समाधान करेंगे। उक्त बातें आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल जटाशंकर चौधरी ने खतियानधारी जनाधिकार मंच के संयोजक विक्रम माहथा की ओर से सौंपे मांग पत्र के आलोक में कही।

आयुक्त ने कहा कि डीसी धनबाद को जल्द ही निर्देश दिया जाएगा कि चास-चंदनकियारी अंचल के रैयतों की असुविधा को देखते हुए सर्वे सेटेमेंट सह बंदोबस्त कार्यालय जो अबतक धनबाद में चलते आया है उसे बोकारो में खोला जाएगा। उन्होंने बंदोबस्ती पदाधिकारी से जानकारी प्राप्त सर्वे सेटेलमेंट जैसे गंभीर मामले में किसी प्रकार की लापरवाही न करते हुए रैयत के असली हकदार को ही जायदाद का कागजात मिलने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।

आयुक्त ने प्रखंड कार्यालय का किया मुआयना : उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने प्रखंड मुख्यालय चंदनकियारी में पहुंचकर प्रखंड के बीडीओ और सीओ को सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का निर्देश दिया। साथ ही जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का निर्देश दिया। कहा कि काम करने वाले अधिकारी का पद मायने नहीं रखता। काम से ही उनकी पहचान होती है। आम जनता को अधिकारियों से काफी उम्मीद होती है इस पर प्रखंडस्तर के अधिकारियों को खरा उतरने की जरूरत है। सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन एजेंसी कार्यालय बीडीओ,सीओ कार्यालय होता है से सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभुक को मिलता है।

इसके पूर्व बीडीओ,सीओ से प्रखंडस्तर पर संचालित योजनाओं की जानकारी प्राप्त किया। आयुक्त ने बीडीओ वेदवंती के मुख्यालय अवस्थित आवास का जायजा लिया एवं अन्य अधिकारियों को भी मुख्यालय में आवास रखने का आदेश दिया। इसके पूर्व चंदनकियारी के अलग अलग राजनीतिक दल के नेताओं,सामाजिक संगठन,नागरिक संगठन के प्रतिनिधियों ने मिलकर गुलदस्ता देकर स्वागत किया एवं अपनी मांग को रखा। चंदनकियारी के सभी प्रबुद्वजनों से मिलकर पूर्व की बातो को याद करते हुए अभिभूत हुए। मौके पर बीडीओ वेदवंती कुमारी,सीओ मनोज कुमार,बिनोद गोरांई,निमाई लाल माहथा,सागर लाल माहथा,झारखंड माहथा,असित बरण माहथा समेत अन्य उपस्थित थे।

कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा मांग पत्र:कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष देवाशीष मंडल के नेतृत्व में तीन सूत्री मांगपत्र सौंपा गया। जिसमें चंदनकियारी में पेयजल संकट को देखते हुए सभी लघु जलापुर्ती योजना,एवं ग्रामीण जलापुर्ती योजना को चालु करने,आवास प्लस में छूटे हुए योग्य लाभुकों,सेख डाटा से रिमांडर किए लाभुकों को लाभ देने की मांग की। कोविड 19 को देखते सीएचसी का अत्याधुनिक बनाने की मांग करते हुए संपर्क रोड चालु करने की मांग की। मौके पर बिरंची माहथा,सुभाष शर्मा,निर्मल दत्त उपस्थित थे।

जिले में कल्याणकारी योजनाओं में तेजी लाएं : उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग के आयुक्त जटा शंकर चौधरी मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर बोकारो पहुंचे। आयुक्त ने बोकारो परिसदन में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर विधि व्यवस्था सहित संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने चंदनकियारी प्रखंड का भ्रमण कर सीओ और प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया। आयुक्त ने कोविड-19 प्रबंधन को लेकर जिले में किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी ली। बैठक में पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा, उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, चास एसडीओ शशि प्रकाश सिंह, अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। चौधरी ने पदाधिकारियों को नसीहत दी कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे। कोविड-19 के दौरान जरूरी एहतियात बरतते हुए विकास योजनाओं को गति देने की बात कही। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के तहत लोगों को रोजगार मुहैया कराने पर विशेष फोकस करने को कहा। मालूम हो कि आयुक्त वर्ष 2001 से 2005 तक चंदनकियारी के प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद पर भी अपना दायित्व निष्पादन कर चुके हैं। मौके पर सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक रवि शंकर मिश्रा समेत पदाधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें