फुसरो में बस-पड़ाव का अभाव खल रहा यात्रियों को
फुसरो में बस पड़ाव की कमी यात्रियों के लिए गंभीर समस्या बन गई है। धूप, बारिश और ठंड में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पेयजल की कमी भी चिंता का विषय है। बस पड़ाव की निलामी होती है,...
फुसरो, प्रतिनिधि। यह सर्वविदित है कि बेरमो में ही फुसरो है और फुसरो में ही बेरमो बसता है। ऐसे में फुसरो नगर परिषद में बस पड़ाव की कमी यात्रियों को काफी खल रही है। आम यात्रियों को धूप-गर्मी, बरसात और ठंड के मौसम में इससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही पेयजल की व्यवस्था का न होना भी चिंता का विषय है। और तो और बिहार से आने और जाने वाले यात्रियों को रात के अंधेरे में कितनी परेशानी होती है, इसका सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है। हालांकि ऐसा नहीं है कि फुसरो में बस-पड़ाव नहीं था, शौचालय व यात्री-शेड युक्त बस-पड़ाव था। जिसे कोरोना काल के समय सब्जी मंडी में बदल दिया गया। चूंकि बैंक मोड़ स्थित फ्लाई ओवर के नीचे सब्जी मार्केट की जगह छोटी थी और सड़क किनारे वाहनों की पार्किंग से हर घड़ी दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती थी। ऐसे में सब्जी मंडी को निकट के बस-पड़ाव ले जाना ही प्रशासन की विवशता बन गई थी।
और यह जानकर भी आश्चर्य होगा कि नगर परिषद की ओर से बस पड़ाव की निलामी भी की जाती है। परंतु बस पड़ाव की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की जा रही है। ऐसे में बेरमो थाना के सामने से लेकर फ्लाई ओवर तक तथा सब्जी मंडी के ऊपर व अन्य नजदीक जगहों पर सड़कों के किनारे बसें जहां-तहां जैसे-तैसे लगती है। इस गंभीर मुद्दे को अबतक हल नहीं किया जाना कहीं न कहीं विभागीय उदासीनता को दर्शाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।