Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBurglary in Nawadih Thieves Steal Cash and Jewelry Worth 2 5 Lakh from Latif Ansari s Home

नावाडीह में बाहर से दरवाजा बंद कर ढाई लाख की चोरी

नावाडीह, प्रतिनिधि।नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट क्षेत्र स्थित पेंक नारायणपुर थाना अंतर्गत पोखरिया पंचायत के बेलरगढ़ा निवासी लतीफ अंसारी के घर में शनिवार

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 25 Nov 2024 12:46 AM
share Share
Follow Us on

नावाडीह, प्रतिनिधि। नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट क्षेत्र स्थित पेंक नारायणपुर थाना अंतर्गत पोखरिया पंचायत के बेलरगढ़ा निवासी लतीफ अंसारी के घर में शनिवार की रात चोर 65 हजार नगदी सहित ढाई लाख के जेवरात, पुत्र अमजद अंसारी को ससुराल से मिले बर्तन ले भागे। घटना की जानकारी मिलते ही रविवार की सुबह पेंक नारायणपुर थाना प्रभारी अनिल लिंडा, मुखिया पति शनिचर साव, आजसू नेत्री सादिया अंजुम आदि पहुंचकर जानकारी लिया।

घटना के संबंध में तलीफ अंसारी ने बताया कि शनिवार की रात खाना खाने के बाद कमरे में सो गए। अचानक देर रात लगभग दो बजे दूसरे कमरे में बर्तन टकराने की आवाज आई तो दरवाजा खोलने का प्रयास किया गया तो बाहर से बंद था। तभी जोर से झटका दिया तो दरवाजा खुल गया। तब जाकर छोटे पुत्र के कमरे में गया तो देखा की उसके कमरे का भी दरवाजा बाहर से बंद था। वहीं घरवालों की आवाज सुनते ही चोर भाग निकले।

लतीफ ने बताया कि चोर मेरे घर मेंलगभग दो से तीन घंटा तक दो कमरों पर ताला तोड़कर पत्नी व बड़ी बहू के गहने सहित करीब 65 हजार रुपये की चोरी कर ले गए। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि चोर का गिरोह लोकल ही होगा, उसे पता था कि इस इस कमरे में कोई नहीं सोता है और उसी कमरे में सारा समान रखा है जो आसानी से चोरी कर निकल पड़े।

मालूम हो कि इन दिनों बेरमो के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की घटना को लगातार अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस इन मामलों का उद्भेदन कर पाने में काफी पीछे चल रही है। ऐसे में लोग चिंतित व भयभीत हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें