पेज की सेकेंड लीड: चंद्रपुरा में बंद क्वार्टर से सात लाख की चोरी
चंद्रपुरा में पत्रकार प्रमोद कुमार सिन्हा के क्वार्टर से सोने-चांदी के जेवरात सहित लगभग 7 लाख की चोरी हो गई। भुक्तभोगी अपनी पत्नी के साथ बीमार सास को देखने टाटा गए थे। जब वे लौटे, तो घर का ताला लगा था...
चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। बेरमो के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं ने क्षेत्रवासियों को जहां चिंता में डाल दिया है, वहीं दूसरी ओर पुलिस को भी मानो खुली चुनौती दे रहे हैं। चंद्रपुरा में हिन्दुस्तान के पत्रकार प्रमोद कुमार सिन्हा के क्वार्टर नंबर एफ/पी-चार से सोने-चांदी जेवरात व अन्य सामान मिलाकर करीब सात लाख की चोरी कर ली गई।
दो दिन पहले ये अपनी पत्नी के साथ बीमार सास को देखने टाटा गये हुए थे। बुधवार को दिन में जब वे क्वार्टर आये तो बाहर गेट का ताला लगा हुआ मिला जबकि अंदर ग्रिल खुला हुआ था। अंदर गये तो दो कमरों के दरवाजे खुले पड़े थे तथा सारा सामान बिखरा हुआ था। यह देखकर दंग रह गए और चिंता में पड़ गए।
भुक्तभोगी के अनुसार सोने की दो चेन, कान का तीन सेट, नाक का नोजपीन सात पीस, एक मंगलसूत्र, लेडिस अंगूठी पांच पीस, दो पीस बच्चा का अंगूठी, जेन्टस की अंगूठी छह पीस, दो लॉकेट, एक ब्रासलेट व चांदी का छह सिक्का, एक चम्मच, एक गिलास, एक कटोरी, चार पीस सिंदूर किया, 25 जोड़ी बिछिया व पांच जोड़ी पायल गायब हैं।
तत्काल घटना की खबर चंद्रपुरा थाना की पुलिस को दी गयी तो पुलिस ने आकर जांच की। थाना प्रभारी अमन कुमार ने कहा कि चोरों को पकड़ने के लिये टीम लगी है। चोरों ने क्वार्टर में अलमीरा, बक्सा, दिवान व पलंग को पूरी तरह से खोलकर व तोड़कर सारे सामानों को निकाला। स्वर्णाभूषण के खाली डिब्बे बगान में फेंके मिले। घटना की खबर पाकर जिला परिषद सदस्य नीतू सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि व पंचायत प्रतिनिधि ने भुक्तभोगी से मुलाकात कर घटना पर दुख जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।