डीवीसी केंद्रीय मार्केट में ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी कर चोरी
बोकारो थर्मल के डीवीसी केंद्रीय मार्केट स्थित गोल्ड हाउस ज्वेलरी दुकान में चोरी की घटना हुई। दुकान के मालिक दीपू वर्मा ने सुबह दुकान खोली तो दीवाल में सेंधमारी के बारे में पता चला। चोरों ने सोने-चांदी...
बोकारो थर्मल, प्रतिनिधि। बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी केंद्रीय मार्केट स्थित गोल्ड हाउस नामक ज्वेलरी दुकान की दीवाल में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। घटना की जानकारी ज्वेलरी दुकान मालिक दीपू वर्मा को तब चली जब वे सुबह दुकान खोलने पहुंचे। घटना की सूचना मिलने के बाद बोकारो थर्मल थाना की पुलिस पहुंची एवं घटनास्थल का जांच किया। मालूम किया गया कि चोर दुकान के पीछे गली के अन्दर दीवाल में सेंधमारी कर दुकान के अन्दर घुसे थे। दुकान मालिक ने बताया कि दुकान में रखे सोने चांदी के जेवर की चोरी कर ली गई है। लिखित सूचना बोकारो थर्मल थाना की पुलिस को देकर अग्रेत्तर कार्रवाई की मांग की गई है। मालूम हो कि इन दिनों बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र ही नहीं, बल्कि बेरमो के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। यह पुलिस के लिए भी चुनौती बनती जा रही है। हाल तो यह हो गया कि लोग अब खुद के भरोसे रहने की तैयारी में रहते हैं। वहीं पुलिस भी पब्लिक के साथ समन्वय बनाकर इन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने की सोच रही है परंतु ऐसा हो नहीं रहा है। अभी कुछ दिन पहले चंद्रपुरा में बंद क्वार्टर में पत्रकार प्रमोद कुमार सिन्हा के यहां करीब सात लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।