Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBSL Union Demands Independent Investigation into Fatal Accidents at Bokaro Steel Plant

बीएसएल में हुए प्राणघातक दुर्घटना को अधिकारियों के एसीआर से जोड़ने की मांग

बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने सेल चेयरमेन को लिखा पत्रबीएसएल में हुए प्राणघातक दुर्घटना को अधिकारियों के एसीआर से जोड़ने की मांगबीएसएल में हुए प्राण

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 7 Jan 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on

बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने सेल चेयरमैन को पत्र लिखकर बोकारो इस्पात संयंत्र में हुई सभी प्राणघातक दुर्घटना की स्वतंत्र जांच कराने की मांग की है। साथ ही दुर्घटना का जिक्र सभी वरिष्ठ अधिकारियों के वार्षिक रिपोर्ट में करने की मांग की है। यूनियन के अध्यक्ष हरिओम ने पत्र में लिखा है कि बोकारो इस्पात संयंत्र में लगातार औद्योगिक दुर्घटना, सड़क दुर्घटना व अन्य दुर्घटनाएं हो रही है। जिस कारण कई कार्मिको, ठेका कार्मिको को जान से हाथ धोना पड़ रहा है अथवा शारीरिक अपंगता का शिकार होना पड़ रहा है । औद्योगिक दुर्घटनाओ को रोकने के लिए संबंधित विभाग व उससे जुड़े पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय करना समय की मांग है । जिसके कारण दुर्घटना वाले विभाग के अधिकारी व सुरक्षा से जुड़े अधिकारी समुह के वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट में प्रत्येक प्राणघातक दुर्घटना का जिक्र करने की मांग की। साथ ही प्रत्येक दुर्घटना के बाद ,संयंत्र से बाहर की स्वतंत्र जांच टीम का सहयोग लेने की मांग की। जिसमें कम से कम आधे सदस्य सेल से बाहर के हो । स्वतंत्र जांच टीम की रिपोर्ट को अक्षरशः लागु करने व साथ ही जिम्मेदार पदाधिकारियों को दंडित भी करने की मांग की। यूनियन का मानना है जब संयंत्र के उत्पादन या अन्य क्षेत्रो में रिकॉर्ड बनने पर संबंधित विभागो व पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जाता है व उनके वार्षिक गोपनिय रिपोर्ट में बेहतर ग्रेडिंग दी जाती है तो दुर्घटना का जिम्मेदार भी उन्हे माना जाय। साथ ही दुर्घटना का रिपोर्ट छिपाने की जगह आम कर्मचारियों के साथ साझा करने का भी मांग यूनियन ने किया है। इससे आम कर्मचारियों में दुर्घटना रोकने के लिए जागरुकता आएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें